नवादा नगर : ज्ञान भारती मॉडल रेसिडेंसियल कॉमप्लेक्स धनवां हिसुआ के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट शानदार रहा. स्कूल से 16 विद्यार्थियों ने सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा दी थी. निदेशक ने कहा कि 13 विद्यार्थियों ने सफलता पायी है.
तीन परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित थे. स्कूल की सारिका भारती ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान का मान बढ़ाया है. अभिनव उपाध्याय ने 76 प्रतिशत, आरती कुमारी, ने 74.8, शुभम कुमार ने 71.6, नम्रता कुमारी ने 68.6, साहुल कुमार ने 67.8, ऋषभ रंजन ने 65.6, दिव्या भारती ने 65.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. निदेशक रविशंकर प्रसाद ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों की यह सफलता निश्चित ही जिले में एक बेहतर शिक्षण परंपरा को बढ़ाने का काम करेगा.