नरहट : गुरुवार को जीविका कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत नरहट प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में शौचालय निर्माण को सामुदायिक उत्प्रेरण व तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए स्वच्छता उत्प्रेरक का चुनाव किया जाना है. इसके लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया. इसमें कुल 31 युवकों ने भाग लिया.
अभ्यर्थियों को बताया गया कि किस प्रकार अपने कार्य से वो पंचायत में खुले में शौच से मुक्त कर सकते हैं. नियुक्ति के बाद उन्हें अपनी पंचायत को तीन माह के अंदर खुले में शौच से मुक्त करना है. मौके पर डॉ अविनाश चंद्रा, अजीत कुशवाहा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के राज्य परामर्शी विनोद कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक अनुपम जाना, मंजीत प्रियदर्शी, अमित कुमार, कुसुम कुमार कंचन, क्षेत्रीय समन्वयक संतोष कुमार आदि मौजूद रहे.