नवादा,नगर : विश्व रेडक्रॉस दिवस जिले में समारोह पूर्वक मनाया गया. वर्ष 1863 में स्थापित होनेवाली रेडक्रॉस सोसाइटी की शुरुआत युद्ध मे घायलों की मदद करने से हुई थी़ आज पूरे विश्व में मानवता की सीख दे रहा है. नगर भवन परिसर स्थित जिला कार्यालय में संस्थापक जीन हेनरी ड्यूनेंट की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरू किया गया़
आठ मई को स्थापनाकर्ता जीन हेनरी ड्यूनेंट का जन्मदिवस है़ इस नाते रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है. अध्यक्ष आरपी साहू एवं सचिव विजय भान सिंह ने केक काटे़ अध्यक्ष ने बताया कि जिले के द्वारा रोगियों की सेवा को लेकर रेडक्रॉस तत्परता पूर्वक काम कर रहा है. अध्यक्ष आरपी साहू ने कहा कि एवरीवेयर फोर एवरीवन के सिद्धांत पर संस्था वर्षों से मानव सेवा करने का काम कर रही है.
स्थापना दिवस कार्यक्रम में जिले के गणमान्य लोगों के अलावा बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य भी शामिल हुए. समाजसेवी विनय यादव, प्रदीप कुमार, विशाल कुमार, डॉ ओंकार निराला,डॉ एसएन शर्मा, विजय जैन आदि थे.