सोमवार को श्राद्ध भोज करने के बाद करीब 500 लोग हुए थे बीमार
Advertisement
आंती पहुंचे मंत्री, लिया जायजा
सोमवार को श्राद्ध भोज करने के बाद करीब 500 लोग हुए थे बीमार गांव की स्थिति सामान्य अधिकारियों व मेडिकल टीम की तारीफ की नवादा नगर : केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने मंगलवार को आंती गांव जाकर लोगों का हाल-चाल जाना. सोमवार की रात सुरेंद्र सिंह उर्फ पांती सिंह की मां चिंता […]
गांव की स्थिति सामान्य अधिकारियों व मेडिकल टीम की तारीफ की
नवादा नगर : केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने मंगलवार को आंती गांव जाकर लोगों का हाल-चाल जाना. सोमवार की रात सुरेंद्र सिंह उर्फ पांती सिंह की मां चिंता देवी की 12वीं पर आयोजित श्राद्ध भोज में भोजन करने के बाद लोगों को उल्टी व दस्त की शिकायत हुई थी. इसमें करीब 500 लोग प्रभावित हुए थे. केंद्रीय मंत्री ने गांव जाकर लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली व डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों तथा प्रशासन की ओर से सदर प्रखंड के बीडीओ द्वारा तत्परता पूर्वक काम करते हुए बीमार लोगों के इलाज में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गांव में होनेवाली बड़ी घटना को तत्कालिक मदद के बल पर ही रोका जा सकता है.
उनके साथ जिलाध्यक्ष शशि भूषण कुमार बबलू,अंजनी सिंह, रंजीत यादव, पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह, तनिक सिंह के साथ भाजपा के कई कार्यकर्ता थे. मंत्री ने ग्रामीणों की सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा उठाये गये कदम की सराहना की है. अब आंती गांव की स्थिति सामान्य है. गांव से मेडिकल टीम लौट आयी है. मौके पर एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement