रामनवमी की शोभायात्रा होगी आकर्षक
Advertisement
बैलगाड़ी व टमटम होंगे जुलूस के अंग
रामनवमी की शोभायात्रा होगी आकर्षक नवादा : पांच अप्रैल को होनेवाली रामनवमी की पूजा के बाद सात अप्रैल को नगर में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारी चल रही है़ नगर के कई हिस्सों से रामनवमी जुलूस निकाल कर मस्तानगंज मंदिर के पास से सामूहिक रूप से जुलूस निकालने की योजना है़ पार नवादा […]
नवादा : पांच अप्रैल को होनेवाली रामनवमी की पूजा के बाद सात अप्रैल को नगर में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारी चल रही है़ नगर के कई हिस्सों से रामनवमी जुलूस निकाल कर मस्तानगंज मंदिर के पास से सामूहिक रूप से जुलूस निकालने की योजना है़ पार नवादा देवी स्थान, हनुमान नगर, सद्भावना चौक, न्यू एरिया, पुराना बाजार आदि स्थानों से रामनवमी का जुलूस निकाला जाता है. भव्यता के साथ पारंपरिक रूप को समाहित करते हुए रामनवमी का जुलूस रामनवमी पताका के साथ निकाला जायेगा़
बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद से जुड़े सदस्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं. पार नवादा क्षेत्र के अलावा न्यू एरिया, रामनगर आदि से निकाले जाने वाले जुलूस भी मस्तानगंज मंदिर के पास पहुंचेगा़ इसके बाद यहां से निकलनेवाले जुलूस में लोग शामिल हो जायेंगे़ बैलगाड़ी, टमटम, हाथी, घोड़ा आदि के साथ भव्य जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है.
बुंदेलखंड में बना 20 फुट का कटआउट
बुंदेलखंड थाना के पास 20 फुट से अधिक ऊंचे भगवान श्री राम, हनुमान का कटआउट लगाया गया है़ यह आने-जानेवाले लोगों को आकर्षित कर रहा है. रामनवमी के पहले बजरंगी पताका व कटआउट से सजीं सड़कें आयोजन के उत्साह को और बढ़ा रही हैं. समाजसेवी विजय भान सिंह के साथ स्थानीय लोगों की मदद से इस रास्ते को भव्य रूप देने का प्रयास किया गया है. लोग भक्ति के रंग में रंगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement