Advertisement
नवादा ने बांका को 247 रनों से हराया
हेमन ट्रॉफी के बी डिवीजन में नवादा लखीसराय, मुंगेर व बांका की टीमें शामिल नवादा नगर : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हेमन ट्रॉफी बी डिविजन के टूर्नामेंट की शुरुआत आइटीआइ मैदान में हुई. गुरुवार को नवादा कलस्टर के मैच के तहत नवादा व बांका के बीच मुकाबला हुआ. एसपी विकास बर्मन ने […]
हेमन ट्रॉफी के बी डिवीजन में नवादा लखीसराय, मुंगेर व बांका की टीमें शामिल
नवादा नगर : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हेमन ट्रॉफी बी डिविजन के टूर्नामेंट की शुरुआत आइटीआइ मैदान में हुई. गुरुवार को नवादा कलस्टर के मैच के तहत नवादा व बांका के बीच मुकाबला हुआ. एसपी विकास बर्मन ने कहा कि जिला क्रिकेट संघ जिस प्रकार युवा व नये खिलाड़ियों को आगे ला रहा है, इससे क्रिकेट के बेहतर भविष्य की संभावना बढ़ती है.
कार्यक्रम में जिला संघ के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव आशुतोष चंद्रा ने अतिथियों का स्वागत किया. नवादा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांका की टीम पर 247 रनों से जीत दर्ज की. नवादा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 49 ओवर पांच गेंदों में 305 रनों को विशाल स्कोर बनाया. जवाब में उतरी बांका की टीम महज 58 रनों पर ऑल आउट हो गयी.
नवादा की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए समीर राज ने 72, प्रकाश ने 52, राहुल यादव ने 50, प्रमोद ने 45 रन बनाये. बांका की ओर से रविशंकर ने 32 रन देकर तीन विकेट, राज व अमन ने दो-दो रन बनाये. बांका की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गयी. कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. बांका की पूरी टीम 23 ओवर दो गेंदों में 58 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. नवादा की ओर से प्रमोद ने 15 रन देकर पांच विकेट लिये, मोहम्मद नाजिस ने नौ रन देकर तीन, मो वकार ने सात रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement