22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 कार्टन शराब जब्त, दो धराये

रोह : बुधवार की देर रात कुंभरावां मोड़ के पास रोह थाने की पुलिस ने एक एंबेसडर कार से 35 कार्टन देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर किया है़ कार के नंबर प्लेट पर डब्ल्यूबी 02सी-8990 अंकित है. प्रत्येक कार्टन में लगभग 50-52 पाउच भरे हैं. शराब पर झारखंड उत्पाद लिखा है़ […]

रोह : बुधवार की देर रात कुंभरावां मोड़ के पास रोह थाने की पुलिस ने एक एंबेसडर कार से 35 कार्टन देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर किया है़ कार के नंबर प्लेट पर डब्ल्यूबी 02सी-8990 अंकित है. प्रत्येक कार्टन में लगभग 50-52 पाउच भरे हैं.
शराब पर झारखंड उत्पाद लिखा है़ दोनों धंधेबाज रोह थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. इसमें रोह के मानियोचक टोला का विकास कुमार व रूस्तमपुर का रहनेवाला सौरभ कुमार है़ थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना थी कि झारखंड के बासोडीह से भारी मात्रा में शराब लायी जा रही है. इसके बाद जेएसआइ केदार प्रसाद राय व एएसआइ मो मुबारक अली ने कुंभरावां मोड़ के पास कार की जांच की़ इसके बाद पुलिस को यह सफलता मिली़ पूछताछ के दौरान दोनों धंधेबाजों ने अपना-अपना नाम व घर के पते बताये़ पुलिस ने बताया कि सभी 1800 पाउच पर झारखंड उत्पाद का टैग लगा है. धंधेबाजों को बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
पहले भी जा चुका है जेल
रोह थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार मानियोचक के विकास कुमार को एक फरवरी 2017 को 324 पाउच अवैध शराब के कारोबार में पकड़ा गया था. 23 फरवरी को नवादा जेल से छूट जाने के बाद वह दोबारा इस धंधे में शामिल हो गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें