Advertisement
बालक-बालिका खिलाड़ी पहुंचे, कराया रजिस्ट्रेशन
नवादा नगर : बिहार राज्य यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 के लिए खिलाड़ियों का पंजीयन शुक्रवार से नवादा में शुरू हो गया. चौथे यूथ एथलेटिक्स के आयोजन की मेजबानी एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ नवादा द्वारा किया जा रहा है. दोपहर बाद से विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया है. आयोजन की जानकारी देते हुए […]
नवादा नगर : बिहार राज्य यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 के लिए खिलाड़ियों का पंजीयन शुक्रवार से नवादा में शुरू हो गया. चौथे यूथ एथलेटिक्स के आयोजन की मेजबानी एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ नवादा द्वारा किया जा रहा है. दोपहर बाद से विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया है.
आयोजन की जानकारी देते हुए जिला संघ के सचिव विक्रम कुमार, उपाध्यक्ष अनिल मेहता व कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने कहा कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शानदार आगाज डीएम मनोज कुमार द्वारा शनिवार को सुबह 10 बजे हरिश्चंद्र स्टेडियम के मैदान में किया जायेगा. आयोजन के लिए राज्य के सभी जिलों से अंडर 18 बालक व बालिका खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया है. इनके ठहराने की व्यवस्था अलग-अलग की गयी है. बालक वर्ग के खिलाड़ियों को कन्हाई इंटर स्कूल व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों को रहने के लिए प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में इंतजाम किया गया है. आयोजन को लेकर 40 सदस्यीय तकनीकी पदाधिकारियों की टीम भी नवादा पहुंच चुकी है, जिनके देखरेख में हरिश्चंद्र स्टेडियम में विभिन्न खेलों के लिए कोर्ट व ग्राउंड का निर्माण कर लिया गया है.
बेहतर खिलाड़ियों को हैदराबाद में मिलेगा मौका राज्य एथलेटिक्स संघ के कार्यकारी महासचिव पंकज कुमार ज्योति ने कहा कि बालक बालिका वर्ग में एक सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, आठ सौ मीटर, 15 सौ मीटर, तीन हजार मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, त्रिकूद, गोला फेंक, भाला फेंक, हैमर थ्रो, मिडले रिले स्पर्धा आदि आयोजित किया जाना है.
बालक वर्ग में 10 हजार मीटर पैदल चाल, जबकि बालिका वर्ग में पांच हजार पैदल चाल का आयोजन भी किया जायेगा. प्रतियोगिता में चयनित बेहतर खिलाड़ियों को हैदराबाद तेलंगाना में 21 से 23 अप्रैल तक आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दिलाने का वादा चौथी बिहार राज्य स्तरीय यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जानकारी दे रहे जिला संघ के सदस्यों ने कहा कि आयोजन के बाद जिला के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए अलग-अगल र्स्पधाओं के लिए विशेष कोच की व्यवस्था करके प्रशिक्षण का इंतजाम किया जायेगा. संघ के उपाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि जिला संघ इसके लिए राज्य स्तर के अधिकारियों से संपर्क करके यह व्यवस्था करेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामविलास प्रसाद, रामरतन यादव, वाल्मीकि यादव, राजेंद्र यादव आदि जुटे हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement