Advertisement
सब्जी व दाल का उत्पादन कर बेहतर बनाएं जीवन
नाबार्ड ने कृषि उत्पादक संघ को दी ट्रेनिंग नवादा नगर : नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं संबंधित सात उत्पादक संघ के निदेशक मंडल के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को किया गया. 27 एवं 28 फरवरी को हुए कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी,कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय […]
नाबार्ड ने कृषि उत्पादक संघ को दी ट्रेनिंग
नवादा नगर : नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं संबंधित सात उत्पादक संघ के निदेशक मंडल के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को किया गया. 27 एवं 28 फरवरी को हुए कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी,कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक,जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक आदि ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में सब्जी उत्पादन, दाल, डेयरी एवं पान उत्पादन आदि के बारे में जानकारी देकर अगले तीन वर्षों में 500 उत्पादकों को जोड़ने का लक्ष्य बताया गया. बताया गया कि दाल व सब्जी उपजा कर आर्थिक स्थिति ठीक कर सकते हैं.
प्रशिक्षण में बताया गया कि किसान खाद, बीज, कीटनाशक, आधुनिक कृषि तकनीक, बाजार आदि की सुलभ उपलब्धता पाये इससे उन्हें अधिक मुनाफा मिलने के साथ बिचौलियों के प्रभाव से भी बचेंगे. भारत सरकार इसीलिए, नाबार्ड के सहयोग से किसानों को संगठित करके खेती को उद्यम तथा किसानों को उद्यमी के रूप में विकसित कर रही है. कार्यक्रम में डीडीएम नाबार्ड राजू शर्मा ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement