22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 घंटे एनएच जाम, हकलान रहे यात्री

दरियापुर में डंपर की मिट्टी से दब कर किसान की हुई मौत पर विरोध-प्रदर्शन नारदीगंज : गुरुवार को दरियापुर निवासी सह किसान रामशरण यादव की मौत डंपर द्वारा गिरायी गयी मिट्टी से दब कर हो गयी थी. शाम पांच बजे हुई घटना के बाद आक्रोशित गांववालों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. सूचना पर पहुंचे […]

दरियापुर में डंपर की मिट्टी से दब कर किसान की हुई मौत पर विरोध-प्रदर्शन
नारदीगंज : गुरुवार को दरियापुर निवासी सह किसान रामशरण यादव की मौत डंपर द्वारा गिरायी गयी मिट्टी से दब कर हो गयी थी. शाम पांच बजे हुई घटना के बाद आक्रोशित गांववालों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों के समझने के बाद भी लोग सड़क पर जम रहे. यह सिलसिला रात भर चलता रहा. शुक्रवार की सुबह भी राजगीर-बोधगया राजमार्ग-82 पर नारदीगंज में दरियापुर गांव के समीप लोगों सड़क पर डेरा जमाये रहे. 17 घंटे तक लगातार जाम रहने से यात्री हकलान रहे. इस सड़क जाम में वाहनों की लंबी कतार हो गयी. दूर जानेवाले यात्रियों की काफी परेशानी हुई. व्यापारियों को भी फजीहत झेलनी पड़ी.
शुक्रवार को तकरीबन 10 बज कर 30 मिनट में सड़क जाम हटा. पीड़ित परिजनों के अलावे गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे व जिला पार्षद अशोक यादव को घटनास्थल पर पहुंचने की मांग पर अड़े हुए थे. जिला पार्षद श्री यादव के पहुंचने व मुआवजे मिलने के बाद मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीण शांत हुए. उसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. तब जाकर यात्री के साथ अधिकारी व पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा, साथ ही वाहन को भी जब्त किया गया. लेकिन, चालक भागने में सफल रहा था. यह सड़क जाम ऐतिहासिक रहा.
गौरतलब है कि राजगीर-बोधगया राजमार्ग-82 पर फोरलेन का काम चल रहा था. इसमें सड़क निर्माण में मिट्टी की भराई का कार्य कराया जा रहा था. गुरुवार को तकरीबन पांच बजे शाम में दरियापुर निवासी रामशरण यादव खेत पटवन के लिए बोरिंग की सफाई कर रहे थे, तभी लापरवाह डंपर चालक ने उक्त स्थल पर मिट्टी डाल दिया.
इससे रामशरण यादव की मौत मिट्टी में दबने से हो गयी थी, जबकि साथ रहे दूसरे भाई जख्मी हो गये थे. उक्त बोरिंग मृतक की निजी भूमि में थी. लेकिन, वह भूमि फोरलेन में अधिग्रहण कर लिया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों के साथ आसपास के ग्रामीणों ने राजगीर-बोधगया राजमार्ग-82 को अपने गांव के समीप दरियापुर मोड़ पर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.
घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, हिसुआ थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन पीड़ित परिजनों के अलावे गुस्साये ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. जाम से हकलान रहे वाहन के यात्री परेशान दिखे, तो पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क पर वाहन को परिचालन करना चाहा. इसी बीच ग्रामीणों के साथ पुलिस की हल्की झड़प भी हो गयी. अंतत: मामला फिर शांत हुआ. उसके बाद यह सिलसिला रात भर जारी रहा.
पुलिस प्रशासन ने लोगों को मान मनौवल करता रहा. लेकिन, मृतक के शव को लेकर ग्रामीण व पीड़ित परिजन रोड पर अपनी मांग को लेकर डटे रहे. इसी बीच शुक्रवार को जिला पार्षद अशोक यादव पहुंचे. पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों से मिल कर सांत्वना देते हुए पांच हजार नकद रुपये दिये. उन्होंने बताया विधायक राजबल्लभ प्रसाद मृतक के बाल बच्चों के भरण पोषण का जिम्मा लिया हैं. इसी बीच बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये के अलावे अन्य सरकारी प्रावधानों के मुताबिक लाभ देने का आश्वासन दिया. मुखिया प्रमोद कुमार ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिया, तब जाकर लोग शांत हुए. उसके बाद 10 बज कर 30 मिनट में वाहन का परिचालन शुरू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें