17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खानपुर पुल का नहीं बना संपर्क पथ

हिसुआ-नवादा- सिकंदरा पथ के चौड़ीकरण के समय पूरी हुई थी योजना हिसुआ : हिसुआ-नवादा पथ की धनार्जय नदी पर बने खानपुर पुल निर्माण के सात साल बाद भी संपर्क पथ से नहीं जुड़ पाया है. है. बनने के बाद से ही इस पुल पर गोयठा ठोकने, कपड़ा व अनाज सुखाया जा रहा है. इस पुल […]

हिसुआ-नवादा- सिकंदरा पथ के चौड़ीकरण के समय पूरी हुई थी योजना
हिसुआ : हिसुआ-नवादा पथ की धनार्जय नदी पर बने खानपुर पुल निर्माण के सात साल बाद भी संपर्क पथ से नहीं जुड़ पाया है. है. बनने के बाद से ही इस पुल पर गोयठा ठोकने, कपड़ा व अनाज सुखाया जा रहा है. इस पुल का लाभ आमलोगों को नहीं मिल रहा है. आज तक पुराने पुल से ही वाहन गुजर रहे हैं, जबकि उस पुल की हालत बदहाल है. पुराना पुल संकरा भी है.
इस पर से एक बार में एक तरफ की गाड़ियां ही गुजरती हैं. दूसरी ओर के वाहन पुल के दूसरे छोर पर खड़े रहते हैं. इस पथ से गुजरनेवाले मंत्री, आयुक्त, डीएम, एसपी समेत तमाम आला-अधिकारियों को इस स्थिति से दो-चार होना पड़ता है, नये पुल पर आवागमन शुरू कराने को लेकर कोई पहल नहीं हो रही है. पुल का निर्माण हिसुआ-नवादा-सिकंदरा पथ के चौड़ीकरण व नवीकरण के दरम्यान 2008-09 में ही हुआ था. निर्माण के बाद इस पथ की मरम्मत तक के काम कई बार हो गये, लेकिन इस पुल को संपर्क पथ से नहीं जोड़ा गया. इसी पथ पर एक और पुल शोभिया पर बना है. उसे भी पथ से नहीं जोड़ा गया है. पुराने पुलों पर ही आवागमन बहाल है.
जमीन बनी बाधा
पुल को संपर्क पथ में जोड़ने में हिसुआकी ओर से भूमि संबंधी बाधाएं हैं. इसे दूर करने में विभाग व अंचल के अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है. संपर्क पथ बनाने में रैयत की भूमि जा रही है, लेकिन इतने सालों बाद भी इसका निदान नहीं हुआ. इसका खामियाजा यात्रियों व वाहनचालकों को भुगतना पड़ रहा है. भारी वाहनों को काफी रिस्क लेकर पुल पार करना पड़ता है.
रैयतों को मिलेगा मुआवजा
भूमि संबंधी बाधा को दूर करने की पहल शुरू कर दी गयी है. संपर्क पथ पर जिन रैयतों की भूमि जा रही है, उन्हें मुआवजा दिया जायेगा. नवादा की ओर से भूमि में कोई बाधा नहीं है. काम आगे बढ़ गया है. जल्द ही पुल संपर्क पथ से जुड़ जायेगा.
पिंटू कुमार, अंचलाधिकारी, हिसुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें