Advertisement
कस्तूरबा विद्यालय से छात्राओं का पलायन
नरहट : नरहट कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नाइट गार्ड द्वारा बालिकाओं के साथ यौनशोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद विद्यालय से बालिकाओं का पलायन शुरू हो गया है़ अभिभावक अपनी बच्चियों को होस्टल से ले जा रहे हैं. घटना के बाद से बालिकाएं दहशत में हैं. मीडिया के लोग जब […]
नरहट : नरहट कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नाइट गार्ड द्वारा बालिकाओं के साथ यौनशोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद विद्यालय से बालिकाओं का पलायन शुरू हो गया है़ अभिभावक अपनी बच्चियों को होस्टल से ले जा रहे हैं. घटना के बाद से बालिकाएं दहशत में हैं. मीडिया के लोग जब शाम के पांच बजे स्कूल पहुंचे, तो गार्ड अंजय कुमार ने बताया कि वार्डेन अभी घर गयी हैं. बालिका के पलायन के बारे में उन्होंने बताया कि बालिका के परिजन गुस्से में विद्यालय आते हैं. बच्ची को लेकर घर चले जाते हैं.
बुधवार को होस्टल से करिश्मा, नैना, पूनम, इंदू, टुशी, शिवानी, बबिता, चांदनी, काजल समेत 16 बालिकाएं अपने अभिभावकों के साथ घर चली गयी हैं. जानकारी के अनुसार हॉस्टल में अब मात्र 25 बालिकाएं हैं. कुल 41 बालिकाएं हॉस्टल में रह रही थीं. हॉस्टल में रह रही बहन से मिलने आया उमेश कुमार ने बताया कि इस माहौल में बहन को यहां नहीं रहने देंगे. रसोइया उषा देवी ने बताया कि इस घटना को लेकर उनके पति उमा शंकर सिंह के साथ मारपीट की गयी है़ रसोइया इतनी सहमी हुई थी कि मारपीट करनेवाले का नाम भी नहीं बता पा रही थी़
जिप अध्यक्षा ने लिया विद्यालय का जायजा
कस्तूरबा विद्यालय में यौनशोषण की घटना की जानकारी होने के बाद जिप अध्यक्षा पुष्पा देवी ने हॉस्टल पहुंच कर घटना से संबंधित जानकारी ली़ उन्होंने बताया कि घटना के बाद से बच्ची डरी-सहमी हैं.
अब ये लोग हॉस्टल में रहना नहीं चाहती हैं. बालिकाओं का पलायन शुरू हो गया है. इस मामले में डीएम व एसपी से मुलाकात की जायेगी़ दोिषयों को सजा दिलाने के मामले में उनसे बातचीत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement