Advertisement
नवादा महोत्सव जनस्वास्थ्य को समर्पित
देश के न्यूरोथेरेपी विशेषज्ञों का हिसुआ में जुटान, दो दिनों में 2400 मरीजों का उपचार योग, वैदिक व घरेलू उपचार पर बल, प्रतिभाओं की खोज में चयनित हुए छात्र-छात्राएं हिसुआ में स्थायी वैदिक उपचार केंद्र की शुरुआत जल्द हिसुआ : जन-जन को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने को लेकर नवादा महोत्सव का आयोजन हुआ है. गांव में […]
देश के न्यूरोथेरेपी विशेषज्ञों का हिसुआ में जुटान, दो दिनों में 2400 मरीजों का उपचार
योग, वैदिक व घरेलू उपचार पर बल, प्रतिभाओं की खोज में चयनित हुए छात्र-छात्राएं
हिसुआ में स्थायी वैदिक उपचार केंद्र की शुरुआत जल्द
हिसुआ : जन-जन को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने को लेकर नवादा महोत्सव का आयोजन हुआ है. गांव में ऐसे हजारों मरीज हैं, जिन्हें समुचित इलाज व महंगी दवाएं नहीं मिल पातीं. वैदिक उपचार ऐसे लोगों के लिए वरदान है. ये बातें नवादा विकास मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने सोमवार को इंटर विद्यालय में कहीं. महोत्सव के तीसरे दिन का कार्यक्रम था. उन्होंने कहा कि यह जनता की सेवा से जुड़ा कार्यक्रम है, जिसके जड़ में केवल योग, वैदिक उपचार, प्रतिभाओं की खोज आदि सेवा की भावनाएं हैं. आज महोत्सव में न्यूरोथेरेपी से इलाज के लिए भारी संख्या में गांव-गांव से मरीज पहुंच रहे हैं.
उन्हें देश के प्रसिद्ध न्यूरोथेरेपी चिकित्सकों से इलाज का निशुल्क लाभ मिल रहा है. उन्होंने हिसुआ में स्थायी वैदिक उपचार केंद्र का उद्घाटन जल्द होने की बातें कहीं. उन्होंने महोत्सव से युवा प्रतिभाओं को भी लाभ मिलने की बातें कहीं. एसकेएम कॉलेज के प्रोफेसर व शिक्षाविद् शशिभूषण शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को हम सबों को हाथ बंटाना है. यह सेवा व धर्म से जुड़ा कार्यक्रम है.
डॉ अजय गांधी, डॉ हरीश, धीरज मिश्रा, नीतीन बहुगुणा आदि ने वैदिक उपचार के महत्व को रेखांकित किया और उससे सभी रोगों का इलाज संभव बताया. कार्यक्रम में कैंप लगा कर आम लोगों का वैदिक उपचार किया जा रहा है. मरीजों की भीड़ उमड़ रही है. रजिस्ट्रेशन के बाद मरीजों को एक-दो दिन का समय दिया जा रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि दो दिनों में लगभग 2400 मरीजों का निशुल्क इलाज हुआ है.
असाध्य रोग लकवा, बाता, जोड़ों का दर्द, शूगर, मेनेनजाइटिस आदि का इलाज हो रहा है. देश के चर्चित न्यूरोथेरेपी चिकित्सक यहां पहुंचे हैं. पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, यूपी से कई दर्जन चिकित्सकों की टीम हैं. डॉ अजय गांधी, डॉ हरीश कुमार, धीरज मिश्रा, सर्वोत्तम कुमार श्रीवास्तव, नीतीन बहुगुणा, जयप्रकाश, राहुल शौर्य, डॉ अभिषेक. रामगोपाल, पुष्पक श्री वास्तव, शशांत बहोर, प्रवीण कुमार, अजय कुशवाहा आदि पहुंचे हुए हैं. आयोजन में डॉ मनुजी राय, धर्मेंद्र कुमार, दिवाकर कुमार, रंजीत कुमार, सूरज कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार प्रसून, उमेश कुमार जुटे हैं.
घरेलू नुस्खे पर बल
नवादा महोत्सव के सुबह के सत्र में योग शिविर लगाया जा रहा है. योग गुरु सत्यवाण शास्त्री जी आम लोगों को योग के विभिन्न आसनों को सीखा रहे हैं. सोमवार को शिविर में लगभग 400 आम लोगों ने हिस्सा लिया. नगर के विद्यालयों में भी शिविर लगा कर बच्चों को योग सीखाया जा रहा है.
योग गुरु बच्चों में योग के प्रति प्रेरणा भरने का काम कर रहे और इसे जीवन में उताने से सदा निरोग रहने की जानकारी दे रहे हैं. साथ ही घरेलू नुस्खे से रोगों का कारगर इलाज होने की जानकारी भी दे रहे हैं. दूसरे सत्र में आम मरीजों से रू-ब-रू हो उन्हें विभिन्न रोगों के नुस्खे बता रहे हैं. सोमवार को भी लोगों को जड़ी बूटी, मसाले, औषधि आदि के नुस्खे आम लोगों को बताये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement