नवादा : सूर्यनारायण मंदिर मिर्जापुर में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष पप्पू साव की अध्यक्षता में नगर मंडल की बैठक रविवार को हुई. बैठक में सोमवार को जिले की समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन, आजीवन सहयोग निधि व 11 फरवरी को जिले में समर्पण दिवस मनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी. सभी ने अपने-अपने विचार रखे.
नेताओं ने राज्य सरकार को जम कर कोसा़ कहा कि जनस्मस्याओं से जनता बेहात है, लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है़ भाजपा इसे बरदाश्त नहीं करेगी. बैठक में नालंदा जिला प्रभारी नवीन केसरी, नवादा नगर प्रभारी विनोद भदानी, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रेमचंद्र पाटियाला, अनुसूचित जाति जिला महामंत्री जितेंद्र पासवान, भाजपा जिला मंत्री महेश कुमार, व्यवसायी मंच अमन सिन्हा, वीणा देवी, रीना देवी, राधेश्याम चौधरी, कर्मी देवी, गौतम कुमार, अमित कुमार, अनिल सरदार, दीपक यादव, भोला सिंह व कई लोग मौजूद थे.