नवादा कार्यालय : रविवार को रजौली के बजरंग चौक से चार किमी दक्षिण में हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में दो छोटी बच्ची व एक गर्भवती महिला भी शामिल हैं. ग्रामीणों की तत्परता से लोगों की जान बच पायी. लोगों ने घायलों को दूसरे मैजिक गाड़ी से सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में भरती जख्मी लाहिड़ी पवार ने बताया कि वे लोग मूलतः पश्चिम बंगाल के दुर्राजपुर गांव के रहनेवाले हैं. इनका परिवार घुमंतू जीवन बिताता है. ये लोग रुद्राक्ष, स्फटिकाक्ष, मोती व जड़ी बूटी बेचने का काम करते हैं. रविवार की सुबह बिहारशरीफ से दो मैजिक गाड़ी करके रजौली जा रहे थे. इसी दौरान रजौली पहुंचने के पहले ही एक मैजिक दो पलटी लगा कर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. गड्ढा पूरी तरह पानी से भरा था.
साथ में दूसरे मैजिक गाड़ी पर सवार परिजनों व ग्रामीणों ने लोगों को वाहन से निकाला. वहां से इनको सदर अस्पताल भेज दिया गया. दुर्घटना में लाहिड़ी पवार के परिवार के अन्य पांच लोग शामिल हैं. इनमें अंजू पवार, किरण पवार, होमसी पवार, बच्चियां कृष्णामेनी व जावेरी शामिल हैं. सदर अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा हैं.