36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे मैजिक पलटा, एक ही परिवार के छह लोग घायल

नवादा कार्यालय : रविवार को रजौली के बजरंग चौक से चार किमी दक्षिण में हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में दो छोटी बच्ची व एक गर्भवती महिला भी शामिल हैं. ग्रामीणों की तत्परता से लोगों की जान बच पायी. लोगों ने घायलों को […]

नवादा कार्यालय : रविवार को रजौली के बजरंग चौक से चार किमी दक्षिण में हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में दो छोटी बच्ची व एक गर्भवती महिला भी शामिल हैं. ग्रामीणों की तत्परता से लोगों की जान बच पायी. लोगों ने घायलों को दूसरे मैजिक गाड़ी से सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में भरती जख्मी लाहिड़ी पवार ने बताया कि वे लोग मूलतः पश्चिम बंगाल के दुर्राजपुर गांव के रहनेवाले हैं. इनका परिवार घुमंतू जीवन बिताता है. ये लोग रुद्राक्ष, स्फटिकाक्ष, मोती व जड़ी बूटी बेचने का काम करते हैं. रविवार की सुबह बिहारशरीफ से दो मैजिक गाड़ी करके रजौली जा रहे थे. इसी दौरान रजौली पहुंचने के पहले ही एक मैजिक दो पलटी लगा कर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. गड्ढा पूरी तरह पानी से भरा था.

साथ में दूसरे मैजिक गाड़ी पर सवार परिजनों व ग्रामीणों ने लोगों को वाहन से निकाला. वहां से इनको सदर अस्पताल भेज दिया गया. दुर्घटना में लाहिड़ी पवार के परिवार के अन्य पांच लोग शामिल हैं. इनमें अंजू पवार, किरण पवार, होमसी पवार, बच्चियां कृष्णामेनी व जावेरी शामिल हैं. सदर अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा हैं.

दिखायी ममता कनकनी भरे ठंड में मैजिक वाहन पानी भरे गड्ढे में गिर गया था. इससे 10 बच्चे व नौ बड़े लोग पूरी तरह भींग गये थे. अस्पताल परिसर में घायल महिलाओं व बच्चों को भारी ठंड में ठिठुरते देख कर लोगों ने मानवीयता का परिचय दिया. अन्य मरीजों के इलाज को अस्पताल पहुंची महिलाओं ने अपने साड़ी व गरम कपड़े देकर इनको ठंड से बचाया. इधर, दीवार गिरने से घायल मजदूरों को भी स्थानीय नागरिकों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया. इमरजेंसी वार्ड में कार्यरत एएनएम, ए ग्रेड परिचारिका व चिकित्साकर्मी भी तन्मयता से मरीजों के इलाज में जुटे दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें