नवादा : कुशवाहा धर्मशाला निर्माण के लिए समाज के लोगों ने एक बैठक की. सिद्धार्थ रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी समिति में अहम पदों पर चयन किया गया. उपसचिव रामचंद्र प्रसाद को नियुक्त किया गया. निर्देशक मंडल में मणिलाल कुशवाहा, श्रवण कुमार, बैजनाथ प्रसाद, श्यामसुंदर प्रसाद, शिवनंदन प्रसाद अधिवक्ता, सौरव सुमन, इंद्रदेव कुशवाहा, शिवशरण मेहता मनोनीत किये गये. उपाध्यक्ष देवनंदन प्रसाद नवादा, किशोरी प्रसाद राजगीर,
उमाशंकर प्रसाद रोह, अवधेश प्रसाद कचोहिया रोह प्रखंड के लिए चुने गये. संग्रक्षक मंडल के लिए राम किशुन महतो, जितेंद्र मेहता, अरुण कुमार अधिवक्ता, सतेंद्र कुमार, नरेश कुमार वर्मा, रविभूषण प्रसाद अधिवक्ता, अजय कुशवाहा आदि का चयन किया गया. वृजनंदन प्रसाद, महेश प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद को अंकेक्षक बनाया गया. इस में नवादा व नालंदा जिलों के लोग शामिल थे. लोगों ने 10 लाख रुपये का चंदा दिया. इसके लिए उपस्थित लोगों ने धन्यवाद दिया. बैठक की अध्यक्षता मनोहर प्रसाद उर्फ कमलेश प्रसाद कुशवाहा ने की.