नशामुक्ति के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने की बैठक
Advertisement
मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास करेंगे निजी स्कूलों के बच्चे
नशामुक्ति के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने की बैठक नवादा नगर : नशामुक्त बिहार बनाने के लिए 21 जनवरी को बनानेवाली मानव शृंखला में प्राइवेट स्कूलों से हजारों की संख्या में बच्चे, शिक्षक व उनके अभिभावक भाग लेंगे. इसकी तैयारी को लेकर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष प्रो विजय कुमार की […]
नवादा नगर : नशामुक्त बिहार बनाने के लिए 21 जनवरी को बनानेवाली मानव शृंखला में प्राइवेट स्कूलों से हजारों की संख्या में बच्चे, शिक्षक व उनके अभिभावक भाग लेंगे. इसकी तैयारी को लेकर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष प्रो विजय कुमार की अध्यक्षता में की गयी. फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित बैठक में मानव शृंखला के लिए 16 जनवरी को पूर्वाभ्यास का कार्यक्रम तय किया गया. हरिश्चंद्र स्टेडियम में पूर्वाभ्यास किया जायेगा.
सदर प्रखंड के सभी प्राइवेट स्कूलों के वर्ग पांच से उसके ऊपर के सभी विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे इसके लिए स्टेडियम में बुलाया गया है. बैठक में अभिभावक विजय कुमार, सुधा सिन्हा, रामानुज कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, दीपक कुमार, सतीश कुमार, बंटी कुमार, जितेंद्र कुमार सिन्हा, रजनीश कुमार, प्रेम सिन्हा, रवींद्र कुमार पांडेय, रामानुज प्रसाद व कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement