36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्विनी गोलीकांड में राका गिरफ्तार

घटना स्थल से दो देशी बंदूक, खोखा बरामद छोटू व रिक्की की तलाश में जुटी पुलिस नवादा नगर : अश्विनी को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी राका उर्फ चिंटू को गिरफ्तार किया है. हमले में इस्तेमाल किया हुआ बंदूक, मिस फायर गोली के खोखे आदि को भी […]

घटना स्थल से दो देशी बंदूक, खोखा बरामद
छोटू व रिक्की की तलाश में जुटी पुलिस
नवादा नगर : अश्विनी को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी राका उर्फ चिंटू को गिरफ्तार किया है. हमले में इस्तेमाल किया हुआ बंदूक, मिस फायर गोली के खोखे आदि को भी जब्त किया है.
एसपी विकास बर्मन ने बुधवार को नगर थाने में प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि मंगलवार की शाम मूलत: लखीसराय के पोखरामा निवासी सच्चिदानंद सिंह के बेटे अश्विनी कुमार को गोली मारे जाने की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार, एसआइ आदित्य कुमार, राजकुमार, जानकी चौधरी आदि की टीम बना कर मामले के उद्भेन के लिए उन्हें लगाया गया था. घटना के तुरंत बाद शुरू हुई जांच में पता चला कि घटना सरकारी आइटीआइ के पास खंडहरनुमा भवन के पास घटी है. घायल हुए युवक अश्विनी भी गैरकानूनी कामों में लिप्त था. शाम में आइटीआइ के खंडहरनुमा भवन में अश्विनी, गोनावां निवासी राका उर्फ चिंटू के साथ नीभा सिनेमा के पास के रिक्की व छोटू सभी बैठे थे.
रुपये की लेनदेन के मामले में विवाद होने के बाद राका ने अश्विनी को गोली मार दी. गोली अश्विनी के सिर को छूती हुई निकल गयी. उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. इस मामले में पुलिस ने राका को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर आइटीआइ के पास झाड़ी से दो देशी बंदूक,मिस कारतूस का खोखा व अश्विनी के खून के छींटे भी मिले हैं. इसे जांच के लिए भेजा जा रहा है. मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोषी राका उर्फ चिंटू को जेल भेज दिया गया है. दो अन्य छोटू व रिक्की की तलाश जारी है. एसपी ने बताया कि इलाज के बाद अश्विनी को भी रिमांड पर लिया जायेगा.
पहले भी जा चुका है जेल
अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा है मामला
गल्ला व्यापारी विक्की कुमार को गोली मारनेवाला अपराधी राजेश चौधरी अंतरराज्यीय स्तर पर अापराधिक घटनाओं को अंजाम देता है. वर्ष 2000 में इसके खिलाफ हत्या के आरोप लगे थे. वर्ष 2005 में शराब बनाने के मामले में गिरफ्तारी हुई थी. वर्ष 2008 में देवघर के एक व्यक्ति के अपहरण के मामले में घर की कुर्की जब्ती भी की गयी थी. पुलिस पुराने अपराधों को भी खंगाल रही है.
नवादा नगर : नगर में बढ़ती चोरी एवं छिनतई की घटना के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर चोरी किये गये मोबाइल व लैपटॉप बरामद किया है. एसपी विकास बर्मन ने बताया कि नवीन नगर के विपिन कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करा कर घर से लैपटॉप एवं सैमसंग व जियो का मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी.
दो जनवरी को हुई घटना के बाद पुलिस की एक टीम बना कर छापेमारी की जा रही थी. इसमें मिर्जापुर के एक नाबालिग को पकड़ा गया. इसके पास से चोरी के सामान मिले थे. उसकी निशानदेही के बाद मिर्जापुर के ओमप्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से लैपटॉप बरामद किया गया. बाद में हरिश्चंद्र तालाब के पास के बादल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके पास से भी चोरी के कई मोबाइल मिले. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों ने चोरी कांड 803/15 तथा 398/16 में भी अपनी संलिप्तता को स्वीकार की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें