सदर अस्पताल के एक्स-रे सेंटर का जेनेरेटर खराब
Advertisement
अस्पताल में एक्स-रे नहीं होने पर मरीजों ने जतायी नाराजगी
सदर अस्पताल के एक्स-रे सेंटर का जेनेरेटर खराब नवादा : सदर अस्पताल में मंगलवार को एक्स-रे कराने आये मरीजों व उनके परिजनों ने एक्स-रे रूम के बाहर हो-हल्ला किया. इसके बावजूद यहां कोई अधिकारी व चिकित्सक नहीं आये. लाचारी में मरीजों को बाहर एक्स-रे कराने को मजबूर होना पड़ा. पता चला है कि एक्स-रे का […]
नवादा : सदर अस्पताल में मंगलवार को एक्स-रे कराने आये मरीजों व उनके परिजनों ने एक्स-रे रूम के बाहर हो-हल्ला किया. इसके बावजूद यहां कोई अधिकारी व चिकित्सक नहीं आये. लाचारी में मरीजों को बाहर एक्स-रे कराने को मजबूर होना पड़ा. पता चला है कि एक्स-रे का काम प्राइवेट हाथों में दिया हुआ है. एक्स सेंटर का जेनेरेटर खराब होने के कारण एक्स-रे नहीं होने पर लोगों ने नाराजगी जतायी.
कई लोग बिना एक्स-रे कराये लौटे एक्स-रे केंद्र के बाहर खड़े मरीजों ने बताया कि जेनेरेटर खराब होने की जानकारी दी जा रही है. लिहाजा हम सबों को बाहर जाकर एक्स-रे कराना पड़ रहा है. इस बीच कई गरीब व निर्धन परिवार से जुड़े मरीजों आर्थिक तंगी के कारण दरवाजे पर ही डटे रहे. कुछ को बिना एक्स-रे कराये लौट जाना पड़ा. स्वास्थ्य सेवा की इस बदहाली से लोग परेशान हैं.
क्या कहते हैं मरीज जिले के हिसुआ, अकबरपुर, कौआकोल, गोविंदपुर सहित अन्य प्रखंडों से आये मरीजों ने कहा कि सुबह से ही डॉक्टर के इंतजार में लाइन लगाना पड़ता है. लंबे इंतजार के बाद जब डॉक्टर से भेंट हुई और इलाज शुरू हुआ तो एक्स-रे नहीं होने के कारण आगे का काम अटक गया. प्रियंका देवी, ललिता देवी, ज्योति बरनवाल, धनो देवी, गुलशन खातून, सूमा खातून आदि ने कहा कि सुबह छह बजे से अस्पताल परिसर में हैं. एक्स-रे वाले जेनेरेटर खराब होने की बात कह रहा है. पैसे वाले लोग बाहर जाकर एक्स-रे करवा रहे हैं.
एक्स-रे सेंटर के पास मरीज व उनके परिजनों की लगी भीड़.
जल्द होगी सुविधा बहाल
सदर अस्पताल एक्स-रे सेंटर के टेक्नीशियन मनोज कुमार ने कहा कि बिजली मौजूद है, पर अस्पताल प्रबंधन इसके इस्तेमाल की इजाजत नहीं देते हैं. सुबह में जेनेरेटर खराब हो गयी है. इसे बनवाया जा रहा है. ठीक होते ही लोगों को इसकी सुविधा बहाल हो जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
एग्रीमेंट के हिसाब से यह उनकी अपनी व्यवस्था है. खराब है,तो इसके जिम्मेवार वे खुद हैं. मरीजों को हुई परेशानी को लेकर प्रबंधन उनसे जवाब मांगेगा.
डॉ रामनंदन प्रसाद, डीएस, सदर अस्पताल,नवादा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement