हिसुआ-गया पथ के मंझवे, उमरांव बिगहा व शिवाला में मिट्टी कटाई व चौड़ीकरण का काम शुरू
Advertisement
गया-हिसुआ एनएच पर फोरलेन का निर्माण शुरू
हिसुआ-गया पथ के मंझवे, उमरांव बिगहा व शिवाला में मिट्टी कटाई व चौड़ीकरण का काम शुरू भू-रैयतों को दिये जा रहे मुआवजे के रुपये कहीं-कहीं पैसे को लेकर हो रहा विरोध भी नवादा/हिसुआ : गया-हिसुआ-बिहारशरीफ एनएच-82 फोरलेन बनने का काम क्षेत्र में शुरू हो गया है. पथ के मंझवे, उमरांव बिगहा, शिवाला पर के लेनों […]
भू-रैयतों को दिये जा रहे मुआवजे के रुपये
कहीं-कहीं पैसे को लेकर हो रहा विरोध भी
नवादा/हिसुआ : गया-हिसुआ-बिहारशरीफ एनएच-82 फोरलेन बनने का काम क्षेत्र में शुरू हो गया है. पथ के मंझवे, उमरांव बिगहा, शिवाला पर के लेनों में मिट्टी कटाई-भराई और चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ है. हालांकि, काम का यह पहला चरण है. लेकिन यह साफ है कि सालों से जिस निर्माण की प्रतीक्षा हो रही थी, उस काम में अब गति आ गयी है. पेड़ आदि उखाड़ने का काम अभी शुरू नहीं हुआ है. रूरल क्षेत्र में चौड़ीकरण का काम हो रहा है. रूरल क्षेत्रों में 60 मीटर तक मिट्टी की भराई की जानी है. इन क्षेत्रों के भू-रैयतों को मुआवजे आदि देने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. एक माह पहले ही शिविर लगा कर भुगतान किया गया था.
इसी लेन के हिसुआ क्षेत्रों में भूमि की समुचित रुपये नहीं मिलने का कहीं-कहीं ग्रामीणों का विरोध भी सामने हैं. व्यवसायिक भूमि का दर मांगा जा रहा है. राजगीर पथ के केंदुआ व बगोदर गांव की भूमि पर अधिक विरोध है. यहां लगाये गये शिविर में लोगों ने संबंधित कागजात और रुपये लेने से मना कर दिया था. उपसमाहर्ता और भू-अर्जन पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है.
हिसुआ में बाइपास पर अब तक है संशय हिसुआ के विश्वशांति चौक को छोड़ कर पथ के बाइपास बनाने पर अब तक संशय की स्थिति बरकरार है. लेकिन संभावनाएं अभी बनी हुई है. हो सकता है कि जल्द ही बाइपास के पक्ष में निर्णय आ जाये. बाइपास को छोड़ सभी भूमि पर स्थिति पहले से ही साफ हो चुकी थी. हिसुआ के कुलदीप सर्विस स्टेशन के समीप के हीरो होंडा शो रूम के पास से बाइपास निकलने की बातें चर्चा में हैं, लेकिन भूमि अधिग्रहण का काम शुरू नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement