उत्सव. सबने अलग-अलग तरीके से नये साल ‘2017’ का किया स्वागत, बांटीं खुशियां
Advertisement
कहीं डीजे, तो कहीं भजनों पर झूमे शहरवासी
उत्सव. सबने अलग-अलग तरीके से नये साल ‘2017’ का किया स्वागत, बांटीं खुशियां पिकनिक स्पॉटों पर लगी रही भीड़ लोगों ने वनभोज का भी उठाया आनंद नवादा नगर : नये साल के उत्सव मनाने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा. सुबह बेड से उठने के पहले से ही लोग एक-दूसरे को बधाई देकर नये […]
पिकनिक स्पॉटों पर लगी रही भीड़
लोगों ने वनभोज का भी उठाया आनंद
नवादा नगर : नये साल के उत्सव मनाने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा. सुबह बेड से उठने के पहले से ही लोग एक-दूसरे को बधाई देकर नये साल में नयी उमंग के साथ काम करने की शुभकामना देते दिखे. रविवार की छुट्टी के कारण नये साल के पहले दिन की खुशियां और भी बढ़ गयी थी. नगर के पिकनिक स्पॉट तक जाकर अपनों के साथ खुशी के पल बिताने के लिए लोग परिवार के साथ पहुंचे. नगर में मुख्य रूप से पिकनिक स्पॉट के रूप में संकट मोचन मंदिर, श्वेतांबर जैन मंदिर, दिगंबर जैन मंदिर, नारद संग्रहालय, साईं मंदिर, शोभनाथ मंदिर, शहर के कई मजारों के अलावा शोभिया कृषि फार्म आदि स्थानों पर नये साल का उत्सव मनाने के लिए लोग पहुंचते रहे. वहीं कई लोग मंदिरों में माथा टेक कर नये की शुरुआत की.
परिवार व दोस्तों के साथ की मस्ती नया साल सबके जीवन में खुशियां व समृद्धि लाये की कामना से लोग एक-दूसरे को बधाई देने के अलावा परिवार व दोस्तों के साथ छुट्टी का आनंद लेते दिखे. पूरे परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट पर जाकर जहां घुमने का आनंद उठाया, वहीं लाजवाब पकवानों का भी आनंद लिया. संकट मोचन मंदिर सहित अन्य पिकनिक स्पॉटों के पास चाट, गोलगप्पे, आइसक्रीम,आलूकच आदि के स्टॉल लगे थे, जहां लोगों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ लिया.
वन भोज में लोग हुए शामिल नगर के शोभिया कृषि फार्म, शोभनाथ मंदिर के अलावे दूर-दराज स्थानों पर जाकर कई परिवारों ने वन भोज का भी आनंद उठाया. कृषि फार्म में कई परिवारों द्वारा पूरी तैयारी के साथ पार्टी की व्यवस्था की गयी थी. डीजे साउंड, बैडमिंटन, क्रिकेट आदि खेल के सामान के साथ लोग पहुंचे हुए थे. सब मिलजुल कर साथ में खाना बनाने का भी आनंद लिया.
बच्चों में दिखा खास उत्साह नये साल की खुशियों में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. सुबह से ही तैयार होकर बच्चे मम्मी-पापा से जिद्द करके घुमाने ले जाने को फरमाइश कर रहे थे. बच्चों में परिवार के साथ छुट्टी मनाने का अलग ही मजा देखा गया. बड़े उम्र के बच्चे अपने दोस्तों के साथ घूमते दिखे.
सुरक्षा का दिखा इंतजाम नगर के सभी पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा का इंतजाम देखने को मिला. नगर इंस्पेक्टर अंजनी कुमार के साथ अन्य पुलिसकर्मी सुरक्षा में जुटे दिखे. नये साल की खुशियों में कहीं खलल नहीं पड़े इसके लिए प्रशासन की भी चौकसी दिखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement