नवादा : नव वर्ष 2017 के प्रथम दिन वरीय नागरिक संघ के कार्यालय में अध्यक्ष डॉ एसएन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों द्वारा कई नये संकल्प लिए गये. इनमें बुजुर्गों के स्वास्थ्य की सुरक्षा, एकल सह असहाय जीवन व्यतीत करने वाले बुजुर्गों की सहायता तथा वर्ष में बुजुर्गों को नि:शुल्क एक बार तीर्थयात्रा कराने के संकल्प लिये गये. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुजुर्गों, महिलाओं व कृषकों के हित में की गयी आर्थिक सहायता की घोषणा की प्रशंसा की गयी.
विशेषकर बुजुर्गों को साढे सात लाख रुपये तक की बैंक में जमा रुपये पर आठ प्रतिशत वार्षिक ब्याज प्रदान करने की प्रधानमंत्री की घोषणा का तहे दिल से स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में डॉ ओंकार निराला, गोपाल शरण, रामशरण सिंह, सुरेंद्र प्रसाद साव, दामोदर सिंह व अन्य शामिल थे.