रविवार रात व सोमवार की सुबह पहुंचे थे नक्सली
सिरदला : नक्सलियों ने रविवार शाम बकड़झोली स्कूल में ठहरे मजदूरों की पिटायी कर दी. इसके चलते प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सिरदला में बन रही सड़क का काम बंद हो गया है.
घटना के बाद से मजदूर दहशत में हैं. उन्होंने बताया कि चार की संख्या में नक्सली सोमवार को अहले सुबह भी आये व काम बंद करने को कहा. मजदूर कार्यस्थल छोड़ कर जा रहे हैं. कुछ मजदूर धोपत्थर गांव में ठहरे हैं. मुंशी का कहना है कि इस परिस्थिति में काम करना मुश्किल है. संवेदक शिव कुमार सिंह ने बताया कि नौ दिसंबर को भी सड़क निर्माण करते समय बिना नंबर की बाइक से दो लोग काम बंद करने की धमकी दी थी. इसके बाद काम बंद कर दिया गया था. इसकी सूचना लिखित रूप से 14 दिसंबर को सिरदला पुलिस को दी गयी थी. सिरदला पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा कर सड़क निर्माण कार्य चालू किया गया था. सिरदला पुलिस ने 24 दिसंबर को काम शुरू करने काे कहा था.
रविवार की शाम नक्सलियों द्वारा मारपीट करने व सोमवार की सुबह चार लोगों द्वारा काम रोकने के बाद काम बंद कर दिया गया है. इस हालत में काम करना संभव नहीं है. प्रशासन अगर सुरक्षा देता है, तो सड़क निर्माण काम शुरू किया जायेगा. काम बंद करने की सूचना सहायक अभियंता व सड़क निर्माण विभाग के सचिव को दे दी गयी है.