23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने मजदूरों की पिटाई कर सड़क का निर्माण रोका

पिटाई के बाद मजदूर भागे, सुखनर से खटांगी सड़क का निर्माण बंद सिरदला. रविवार की देर शाम सिरदला थाना क्षेत्र के बकड़झोली प्राथमिक विद्यालय में ठहरे मेसर्स कल्याणी कंस्ट्रक्शन के मजदूरों के साथ करीब 40 की संख्या में हथियारों से लैस रहे नक्सलियों ने मारपीट की. नक्सलियों ने मजदूरों को सड़क निर्माण का काम बंद […]

पिटाई के बाद मजदूर भागे, सुखनर से खटांगी सड़क का निर्माण बंद
सिरदला. रविवार की देर शाम सिरदला थाना क्षेत्र के बकड़झोली प्राथमिक विद्यालय में ठहरे मेसर्स कल्याणी कंस्ट्रक्शन के मजदूरों के साथ करीब 40 की संख्या में हथियारों से लैस रहे नक्सलियों ने मारपीट की. नक्सलियों ने मजदूरों को सड़क निर्माण का काम बंद करने को कहा, अन्यथा बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है.
नक्सली बार-बार मजदूरों से ठेकेदार व मुंशी का मोबाइल नंबर की मांग रहे थे. घटना के बाद स्कूल में रह रहे मजदूर वहां से पलायन कर गये हैं. सोमवार की सुबह पुनः सिमराटांड गांव में सड़क निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों को बाइक सवार चार माओवादियों ने पहुंच कर काम करने से मना कर दिया. इसके बाद नक्सलियों की दहशत से सिमराटांड में कार्य ठप हो गया है. इससे करीब छह करोड़ की योजना से बनने वाली सुखनर एसएच-70 से खटांगी सड़क का निर्माण काम बंद हो गया है.
इसके पहले भी कल्याणी कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार शिव शंकर सिंह से नक्सलियों ने लेवी की मांग की थी. इसके आलोक में ठेकेदार द्वारा सिरदला थाने से सुरक्षा की मांग की थी. थानाध्यक्ष राजकुमार के निर्देशानुसार निर्माण कार्य में लगे हुए मशीनों व वाहनों को शाम होते ही थाना परिसर में लगा दिया जाता. सुबह होते ही निर्माण स्थल पर पहुंच कर कार्य किया जा रहा था. मारपीट की सूचना सिरदला पुलिस को दी गयी है. थाना अध्यक्ष राजकुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें