36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों को धान खरीद से रखें दूर

नारदीगंज : नारदीगंज स्थित सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में गुरुवार को धान क्रय को लेकर पैक्स अध्यक्ष की बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता एमडी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी बाबू राजा ने की. इस दौरान पैक्स अध्यक्षों को किसानों से शीध्र धान क्रय करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा इस कार्य में बिचौलियों को दूर रखा […]

नारदीगंज : नारदीगंज स्थित सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में गुरुवार को धान क्रय को लेकर पैक्स अध्यक्ष की बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता एमडी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी बाबू राजा ने की. इस दौरान पैक्स अध्यक्षों को किसानों से शीध्र धान क्रय करने का निर्देश दिया.
साथ ही कहा इस कार्य में बिचौलियों को दूर रखा जाये. सभी पैक्स अध्यक्षों द्वारा धान खरीद करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. उन्होंने कहा वैसे किसानो का धान क्रय करना है, जिन्होंने धान क्रय के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. अभी तक विभागीय सहकारिता द्वारा प्रखंड के मात्र 274 किसान ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. किसानों का रजिस्ट्रेशन जारी है. इच्छुक किसान विभागीय सहकारिता वेबसाइट पर ऑन लाइन करवा सकते हैं. सरकार ने किसानों से एक दिसंबर से धान की खरीद करने का निर्देश दिया था,लेकिन अभी धान में नमी है. जिस कारण अभी धान की खरीद शुरू नहीं हो पायी है.
इसके लिए कम से कम 17 प्रतिशत नमी वाले धान का ही क्रय किया जायेगा. इसके लिए नारदीगंज के सभी पैक्स अध्यक्षों को रुपये उपलब्ध करा दिये गये हैं. प्रत्येक पैक्स अध्यक्षों को नौ लाख 22 हजार रुपये उपलब्ध कराया गया है.व्यापार मंडल को 18 लाख 44 हजार रुपये उपलब्ध करा दिया गया है. धान की नमी कम होते ही किसानों से धान की खरीद करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
साथ ही उन्होंने कहा नारदीगंज में व्यापार मंडल के पास अपना गोदाम नहीं है, इसके लिए गोदाम किराये पर लेंगे और उसकी सूचना दो दिनों के अंदर जिला सहकारिता देंगे. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को प्रखंड अधिप्राप्ति के लिए चयनित किया गया है. उन्हें धान क्रय का अनुश्रवण के साथ सभी कागजात का निरीक्षण के साथ अन्य जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इस दौरान किसान पसई निवासी किसान बीरेंद्र सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, हंडिया निवासी किसान कृष्णदेव सिंह समेत अन्य किसानों ने कहा धान मशीन से काटे जा रहे हैं,अभी धान में नमी काफी है, मजदूरों के पलायन होने से अभी तो खेतों से आधे धान काट कर खलिहान पहुंचा है, बाकि खेतों में है.
इसके पूर्व एमडी ने नारदीगंज स्थित पैक्स गोदाम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत एमडी ने कहा गोदाम में बैनर लगा हुआ है. माप तौल मशीन,भुगतान पंजी समेत अन्य पंजी मौजूद थे. मौके पर शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार, बीसीओ विपिन कुमार, नवादा बीसीओ अनिल कुमार, पैक्स अध्यक्ष प्रोफेसर उपेंद्र नारायण सिंह, पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष सिद्घेश्वर प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष श्रवण कुमार अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें