30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में ताला लगा कर जाम की सड़क

नोटबंदी. शाखा प्रबंधक व कर्मचारियों पर ग्राहकों ने लगाया भेदभाव करने का आरोप अकबरपुर : नोटबंदी के 23 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक अकबरपुर में स्थिति सामान्य नहीं हो पाया है. लोगों को रुपये निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. गुरुवार को मेनरोड स्थित पीएनबी के समीप शाखा प्रबंधक […]

नोटबंदी. शाखा प्रबंधक व कर्मचारियों पर ग्राहकों ने लगाया भेदभाव करने का आरोप
अकबरपुर : नोटबंदी के 23 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक अकबरपुर में स्थिति सामान्य नहीं हो पाया है. लोगों को रुपये निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. गुरुवार को मेनरोड स्थित पीएनबी के समीप शाखा प्रबंधक व कर्मचारियों के मनमाने रवैये व शाखा प्रबंधक द्वारा ग्रामीणों के साथ भेदभाव करने का आरोप लाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बैंक खुलने के पहले ही बैंक गेट पर हंगामा किया और कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की. देखते ही देखते ग्रामीणों ने फतेहपुर-गोविंदपुर को घंटों जाम कर दिया और सड़क पर अगजनी की. जाम कर रहे लोगों ने कहा कि बैंक में शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से बड़े रसूख वाले लोगों को आसानी से रुपये दे दिये जाते हैं. जबकि, जो ग्रामीण दूर दराज व ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं उन्हें बैंक में कतार में खड़ा कर कुछ घंटों में रुपये नहीं होने की बात कह वापस लौटा दिया जाता है. यह स्थिति विगत छह दिनों से है.
कुलना गांव के किसान विजय कुमार शर्मा ने बताया कि हम विगत सात दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन हमें रुपये नहीं मिले. हमें खेतों में डालने के लिए खाद ले जाने थे. इसी प्रकार पप्पू कुमार, इबरार आलम, सोनू कुमार, सुलेखा देवी, पार्वती देवी आदि ने बताया कि बैंक कर्मचारियों का रवैया गरीब लोगों को प्रति काफी खराब है. उन्होंने कहा कि बैंक में रूपये नहीं आते ऐसी भी बात नहीं है, लेकिन, कर्मचारियों द्वारा बड़े रसूख वाले को रुपये दे दिया जाता हैं. ग्रामीण इतना आक्रोशित थे कि शाखा प्रबंधक सुरजीत कुमार समेत अन्य कर्मचारियों को बैंक घुसने नहीं दे रहे थे. जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने जब एएसआइ अजय कुमार झा पहुंचे तो उन्हें भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बाद में सहायक प्रबंधक अजय कुमार के समझाने-बुझाने के बाद जाम कर रहे ग्रामीण के साथ बिना भेदभाव किये और कतार में खड़े लोगों को रुपये देने के आश्वासन के बाद बैंक का ताला खुला और सड़क पर से लोग हटे. सहायक प्रबंधक ने ऊपर से रुपये नहीं आने की बात कही.
कौआकोल. रुपये निकासी में भेदभाव करने व दो हजार रुपये से अधिक की निकासी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को बैंक खुलने से पहले पंजाब नेशनल बैंक के बाहर जम कर हंगामा किया. लोगों ने प्रबंधक सहित बैंक कर्मचारियों को बैंक नहीं खोलने दिया और बंधक बनाये रखा.
बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा लोगों को काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद शांत हुए. इससे लगभग एक घंटे विलंब से बैंक खुला. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि घंटों लाइन में लगे रहने के बाद भी बैंक कर्मचारी द्वारा रुपये का अभाव बता कर महज दो हजार रुपये दिया जाता है जबकि, खास लोगों को पर्याप्त रुपये दिया जाता है. आक्रोशित ग्रामीणों के शांत होने के बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट दामोदर सिंह ने सुरक्षा दृष्टिकोण से बैंक में सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें