Advertisement
प्रोन्नति मिलने से कई शिक्षक खुश, कुछ मायूस
सुदूर इलाकों में पदस्थापना मिलनेवालों को होगी परेशानी नवादा नगर : जिले के मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नत हुए शिक्षकों को मनचाहे स्कूल में पदस्थापन का लाभ नहीं मिलने से प्रमोशन के बाद भी चेहरे पर खुशी नहीं दिख रही है. जिले के 214 शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति की […]
सुदूर इलाकों में पदस्थापना मिलनेवालों को होगी परेशानी
नवादा नगर : जिले के मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नत हुए शिक्षकों को मनचाहे स्कूल में पदस्थापन का लाभ नहीं मिलने से प्रमोशन के बाद भी चेहरे पर खुशी नहीं दिख रही है. जिले के 214 शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति की गयी है. विभाग द्वारा किये गये प्रमोशन में पारदर्शिता के लिए लॉटरी सिस्टम से पदस्थापना का स्कूल चयनित किया गया था. इसके बाद से कुछ के चेहरे पर खुशी तो कुछ के चेहरे पर मायूसी साफ दिख रही है. शिक्षा विभाग कार्यालय के विभिन्न कामों में कई शिक्षक डिपटेशन के आधार पर काम कर काम का निबटारा करते हैं, विभाग में इनकी भूमिका स्थानीय कर्मियों से भी बढ़ कर होती है. इस प्रकार के शिक्षकों को भी प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति हुई है. अब इन शिक्षकों के लिए सुदूर गांवों में जाकर प्रधानाध्यापक के पोस्ट पर काम कर पाने में भी खुशी नहीं हो रही है.
नियुक्ति पत्र मिलेगा: प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति हुए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बुधवार से मिलने लगेगा. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि डीएम के प्रतिनिधियों से हस्ताक्षर हो गया है अब इसे बांटा जायेगा. डीपीओ एसके मंडल ने कहा कि बुधवार को इसे बांटा जायेगा तथा स्नातक ग्रेड पर प्रोन्नत हुए शिक्षकों को इसी सप्ताह पदस्थापन करने की प्रक्रिया पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement