नवादा कार्यालय : सदर प्रखंड की महुली पंचायत स्थित शनिवार की अहले सुबह पशु को खुला छोड़ देने को लेकर शुरू विवाद में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के लोगों ने रॉड, लाठी व डंडे से मार कर दूसरे पक्ष के लोगों को जख्मी कर दिया. घटना की जानकारी देते हुए अखिलेश यादव ने बताया कि सुबह खूंटे में बंधा पशु किसी तरह खुल कर पड़ोस के घर के दरवाजे पर पहुंच गया. इससे गृहस्वामी और परिजन गुस्से में आकर गाली-गलौज करने लगे. मामला शांत कराने आये दूसरे पक्ष के वाल्मीकि यादव,
प्रगाश यादव, मंजू देवी व अखिलेश यादव को लाठी-डंडे व रॉड से लोगों ने हमला कर दिया. इससे इनके सिर पर गहरी चोटें आयी हैं. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को सदर अस्पताल में भरती करवाया. इनमें से एक की हालात गंभीर है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें दूसरे पक्ष के प्रभु चौधरी, उमेश चौधरी, दिनेश चौधरी, ब्रजेश चौधरी, गौतम कुमार, पुकली देवी सहित गांधी कुमार को आरोपित बनाया गया है.