19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के पति ने की दंपती की पिटाई

रजौली : जोगियामारन पंचायत की मुखिया सुनीता यादव के पति अवधेश यादव ने पुराने विवाद को लेकर खुशियाली भीता निवासी महादलित परिवार के साथ मारपीट कर उसके पास रहे सात हजार रुपये भी छीन लिये. लेकिन, दबंग मुखिया पति के कारण पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने में कोताही बरत रही थी. अंतत: गुरुवार को एसएसटी धारा […]

रजौली : जोगियामारन पंचायत की मुखिया सुनीता यादव के पति अवधेश यादव ने पुराने विवाद को लेकर खुशियाली भीता निवासी महादलित परिवार के साथ मारपीट कर उसके पास रहे सात हजार रुपये भी छीन लिये. लेकिन, दबंग मुखिया पति के कारण पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने में कोताही बरत रही थी. अंतत: गुरुवार को एसएसटी धारा के तहत घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.
दर्ज प्राथमिकी में अवधेश यादव समेत लगभग आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में पूर्व मुखिया मुसाफिर पासी के भाई वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि वे तीन नवंबर की शाम सात बजे जब वह रजौली बाजार से पत्नी के साथ घर जा रहे थे, उसी समय पहलवान मोड़ के पास चारपहिया वाहन से चार लोगों के साथ उतरे और उसे हरिजन पासी बोलते हुए लात-घूंसे से मारपीट करने लगे.
यह देखकर पत्नी चिल्लाई तो उनलोगों ने उसके गले में गमछा लगा कर उसे मारने की कोशिश की. हल्ला सुन कर अनिल यादव व भोला यादव वहां पहुंचे. तब अवधेश यादव व उसके साथी वहां से भाग निकले. जाते-जाते पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें