नवादा सदर : भगवान भास्कर की उपासना का पर्व छठ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. हर ओर बस छठ पूजा की धूम है. चारों ओर छठपूजा की गीत बज रहे हैं. पर्व के दूसरे दिन खरना का प्रसाद बनाने को लेकर नदी, सरोवरों व कुएं से पानी लाने की होड़ रही. सुबह से ही छठ का प्रसाद बनाने के लिए खुरी नदी से लोग पानी लाने में लोग जुटे रहे.
शहर के मेन रोड में सैकड़ों अस्थायी रूप से फलों की दुकानें सज गयी हैं. पर्व की खरीदारी के कारण मेन रोड में वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है. केला, सेब, संतरा, ईख, सकरकंद, मूली, गाजर, नारियल, नाशपाती, शरीफा, पानी फल सिंघाड़ा, अमरूद जैसे फलों की खरीदारी लोगों द्वारा जम कर की जा रही है.
रविवार को अर्घ में लगनेवाले फलों के लिए अधिकतर लोग हरा केला ही खरीद रहे हैं. रविवार तक पकने की संभावना को देखते हुए दुकानदारों ने इसके दाम बढ़ा रखे हैं,जबकि पूरा पका पीला चिनिया केला 200 रुपये प्रति घौंद बिक रहा है. अर्घ्यघौता, पंचमेवा, पान, फूल की बिक्री भी खूब हो रही है.