Advertisement
पूर्व एडीएम महर्षि राम भजे गये बेऊर जेल
नवादा कार्यालय : नवादा व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में गुरुवार को विजिलेंस के प्रोडक्शन वारंट पर पूर्व एडीएम महर्षि राम को मंडल कारा, नवादा में इंट्री कराकर आदर्श केंद्रीय कारा,बेउर भेज दिया गया. चार लाख घूस लेने के मामले में निगरानी की तरफ से कांड संख्या 87/16 दर्ज किया गया था. […]
नवादा कार्यालय : नवादा व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में गुरुवार को विजिलेंस के प्रोडक्शन वारंट पर पूर्व एडीएम महर्षि राम को मंडल कारा, नवादा में इंट्री कराकर आदर्श केंद्रीय कारा,बेउर भेज दिया गया. चार लाख घूस लेने के मामले में निगरानी की तरफ से कांड संख्या 87/16 दर्ज किया गया था.
महर्षि राम एक्साइज अधिनियम 2016 की धारा 47 ए के तहत अजमानतीय वाद में नवादा नगर थाना के कांड संख्या 515/16 में नामजद अभियुक्त है. स्काउट टीम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ उनको बेउर भेजा गया. न्यायालय में महर्षि राम के अधिवक्ता रामानुज शर्मा ने न्यायाधीश के समक्ष अपना पक्ष रखा.
निगरानी की टीम ने किया था गिरफ्तार : नवादा के एडीएम महर्षि राम को निगरानी की टीम ने चार लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था. निगरानी ने एडीएम को उनके आवास से ही आठ सितंबर 2016 को शाम सात बजे गिरफ्तार किया था.
इस दौरान उनके आवास से तीन बोतल अंगरेजी शराब और एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुई थी. निगरानी के डीएसपी जमीरूद्दीन के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में टीम ने चार लाख रुपये लेने के साथ ही धर दबोचा था. हिसुआ के एक कपड़ा व्यवसायी हीरा लाल से एक जमीन के मामले में फैसला देने के लिए एडीएम द्वारा पांच लाख रुपये की मांग की गयी थी, पर मामला चार लाख 50 हजार पर निश्चित हुआ था. इस संबंध में हीरा लाल द्वारा निगरानी में शिकायत की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement