Advertisement
दीपावली : शहर में सैनिकों के सम्मान में जलाये गये दीये
सीमा पर तैनात जवानों का बढ़ाया हौसला अधिकारियों ने भी लिया भाग नवादा नगर : घरों में हम दीपावली तभी मना पा रहे हैं, जब अपने परिवार को छोड़ कर सीमा की रखवाली करनेवाले जवान डटे हैं. देश के जवानों के लिए अपनी श्रद्धा व समर्पण भाव दर्शाने के लिए नगर के कई स्थानों पर […]
सीमा पर तैनात जवानों का बढ़ाया हौसला
अधिकारियों ने भी लिया भाग
नवादा नगर : घरों में हम दीपावली तभी मना पा रहे हैं, जब अपने परिवार को छोड़ कर सीमा की रखवाली करनेवाले जवान डटे हैं. देश के जवानों के लिए अपनी श्रद्धा व समर्पण भाव दर्शाने के लिए नगर के कई स्थानों पर शहीदों को याद करते हुए दीया जलाया गया. हरिश्चंद्र स्टेडियम में जिले के हैंडबॉल व क्रिकेट के खिलाड़ियों ने भव्य व आकर्षक तरीके से खेल मैदान में दीये सजा कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया. खेल मैदान को बड़े ही आकर्षक ढंग से मिट्टी के दीयों से सजाया गया था.
हैंडबॉल के राष्ट्रीय स्तर के कई पुराने खिलाड़ियों के साथ ही नये खिलाड़ियों ने भी उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से सदर एसडीओ राजेश कुमार शामिल हुए. उन्होंने कहा कि दीपावली की खुशियों में हम सैनिकों के बलिदान को नहीं भूलें.
उन्होंने साफ-सफाई के साथ ही घरों के आगे वर्ष भर बल्ब जला कर रखने की अपील की. खिलाड़ियों के साथ खुशियों में शामिल होने के लिए हैंडबॉल संघ के अधिकारी व जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के आरपी साहू, समाजसेवी श्रवण कुमार बरनवाल आदि भी शामिल हुए. खिलाड़ी अमन, विशाल, पिंटू, ऋतिका, सपना सक्रिय रूप से आयोजन में जुटे दिखे.
मैदान के दूसरी ओर जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भी क्रिकेट पीच के आकार में दीपों को सजाया गया था. स्टेडियम स्थित नवादा क्रिकेट एकेडमी के कार्यालय में लक्ष्मी-गणेश की पूजा की गयी. क्रिकेट खिलाड़ियों ने कोच सुरेश यादव, संयुक्त सचिव मनीष आनंद, अजय कुमार आदि के नेतृत्व में शहीदों को याद कर दीपक जलाये. खिलाड़ी समीर, राजीव नयन आदि मौजूद थे. उश्धर, प्रख्यात चिकित्सक डॉ एके अरुण सपरिवार शहीदों को याद करते हुए जवानों के हौसला बढ़ाने के लिए दीये जलाये. डॉक्टर एके अरुण ने घर के आगे शहीद जवानों की तसवीर लगा कर पूरे सम्मान के साथ उनके आगे दीये जलाये.
नगर के स्टेशन रोड देवी स्थान के पास मुन्ना बुस, मनोज साव, प्रमानंद सिंह, बबलू कुमार, राजेश कुमार व स्थानीय मुहल्लावासियों द्वारा देश के जवानों को अपने खुशियों में शामिल करते हुए जय हिंद लिखकर भारत का नक्शा बना कर दीपों से सजाया गया तथा देश के जवानों के साथ पूरा देश है के भाव को दर्शाया गया. पार नवादा देवी स्थान में मुहल्ले की लड़कियों द्वारा आकर्षक तरीके से रंगोली बना कर तथा दीप सजा कर शहीदों के शहादत को याद किया. भारत माता की जय की गूंज भी पटाखों की शोर के बीच सुनायी पड़ी. मुहल्ले की सिमरन, शिवानी, मुस्कान आदि ने जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की. नगर मे इस प्रकार के दर्जनों स्थानों पर कार्यक्रम किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement