नवादा सदर : तीन प्रखंडों को जोड़नेवाला गोसाईं बिगहा के पास सकरी नदी पर पुल का निर्माण किये जाने, 65 गांव की सिंचाई को पूरा करने वाला बारहगैनिया पइन की सफाई करने, खुरी नदी पुल के दोनों किनारों पर फुटपाथी दुकानदारों को स्टाल देने, एनएच 31 की मरम्मत व फोरलेन के कार्य को युद्ध स्तर पर शुरू करने, नवादा को पावापुरी व जमुई स्टेशन से जोड़ने सहित अनेक मांगों को लेकर जन संघर्ष मोरचा के सदस्यों द्वारा गुरुवार को प्रजातंत्र चौक के पास धरना दिया गया. कॉमरेड नरेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित धरना का मंच संचालन उमेश कुमार ने किया.
मोरचा के सचिव अनिल मेहता ने कहा कि जिले की समग्र विकास के लिए मांगों को पूरा करना जरूरी है. केंद्र व बिहार की सरकार नवादा के साथ भेदभाव नीति अपना रही है. नरेश चंद्र शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की लापरवाही के कारण जन समस्याएं बरकरार है. मोरचा के मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार अकेला ने कहा कि जिलेवासी की समस्या के निदान के प्रति कोई भी गंभीर नहीं हैं. कई वर्षों से जन आंदोलन के बाद भी सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. मौके पर राजकिशोर महथा, अर्जुन सिंह, भत्तु साव, वाल्मीकि प्रसाद यादव, मोहम्मद रिजवान, नरेश प्रसाद, विपिन सिंह, विजय कुमार वर्मा, नवल वर्मा, अनिरुद्ध सिंह व अन्य मौजूद थे.