36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजग और सतर्क रहें अधिकारी

दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के दिये निर्देश नवादा : छोटी-छोटी सूचनाएं व शिकायतों को गंभीरता से लें तथा उसे अपने वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में भी दें. समस्याओं को अपने पास ही नहीं रखें, बल्कि तुरंत अपने वरीय पदाधिकारियों तथा […]

दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक
उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के दिये निर्देश
नवादा : छोटी-छोटी सूचनाएं व शिकायतों को गंभीरता से लें तथा उसे अपने वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में भी दें. समस्याओं को अपने पास ही नहीं रखें, बल्कि तुरंत अपने वरीय पदाधिकारियों तथा आवश्यकता महसूस होने पर सीधे डीएम व एसपी से भी शेयर करें. अधिकारी सजग और सतर्क रहें. ये बातें डीएम मनोज कुमार ने नगर भवन नवादा में आयोजित दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर विधि-व्यवस्था में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर समय पर पहुंचकर वहां की पूजा समितियों, गणमान्य लोगों आदि से सदैव संपर्क में रहें. डीएम ने कहा कि मैं स्वयं एसपी के साथ पूरे पर्व के दौरान क्षेत्र भ्रमण करता रहूंगा.
प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपनी प्रतिदिन की उपस्थिति संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से मुझे उपलब्ध करवायेंगे. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि गश्ती दल लगातार अपने ड्यूटी चार्ट के अनुसार गश्ती कर स्थिति पर अपनी कड़ी नजर बनाए रखेंगे. डीएम ने कहा कि वरीय पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों पर नजर रखेंगे.
असामाजिक तत्वों के मंसूबों फिरा पानी :डीएम ने पिछले दिनों की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रशासनिक तत्परता एवं जनता के सहयोग से असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया. उन्होंने कहा कि उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों पर लगातार कड़ी नजर रखने की जरूरत है. थोड़ा भी शक होने पर ऐसे तत्वों के विरुद्ध समय रहते प्रभावकारी कदम उठा लें. अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा के तहत अविलंब कार्रवाई करें.
जुलूस की अनिवार्य रूप से हो वीडियोग्राफी :डीएम ने कहा कि पूजा स्थल पर आवागमन और रास्ता बाधित न हो़ साथ ही पूजा स्थल के समीप असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखें. प्रत्येक जुलूस की अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी करवायें. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी नवादा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भी उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त एस़ एम़ कैसर सुल्तान, अपर समाहर्ता अजय कुमार पांडेय, डीएसओ धीरेन्द्र झा, डीपीआरओ परिमल कुमार, वरीय उप समाहर्ता मुकेश रंजन सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
हमारे जवान ही सीसीटीवी कैमरा : एसपी:एसपी विकास वर्मन ने कहा कि हमें टीम भावना के साथ अपने कर्त्तव्यों के प्रति गंभीर रहकर कार्य करना है. यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है़ उन्होंने कहा कि हमारे पदाधिकारी और जवान ही सीसीटीवी कैमरा हैं, जो छोटी-छोटी बातों पर भी गंभीरता से संज्ञान लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें