Advertisement
शहर में दोपहिया वाहनों की जांच शुरू
बाइक चालक के साथ सवार को लगाना होगा हेलमेट नवादा सदर : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए सोमवार से दो पहिया वाहनों की बड़े पैमाने पर जांच शुरू की गयी. जिला प्रशासन के निर्देश पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीतीश्वर चौधरी द्वारा प्रजातंत्र […]
बाइक चालक के साथ सवार को लगाना होगा हेलमेट
नवादा सदर : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए सोमवार से दो पहिया वाहनों की बड़े पैमाने पर जांच शुरू की गयी. जिला प्रशासन के निर्देश पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीतीश्वर चौधरी द्वारा प्रजातंत्र द्वार के पास आते-जाते वाहनों की जांच की गयी. लोगों को ट्रैफिक नियम बताने के साथ ही हेलमेट का प्रयोग रोज करने की बात कही. नये ट्रैफिक नियम के अनुसार,चालक को हेलमेट लगाने के साथ ही साथ बैठे यात्री को भी हेलमेट पहनना जरूरी हो रहा है. ऐसी स्थिति में जांच के दौरान कोई भी यात्री बिना हेलमेट के पाये गये, तो उन्हें फाइन भरना पड़ेगा. कई वाहन चालकों के पास हेलमेट नहीं रहने पर उन्हें फाइन किया गया. फाइन जमा नहीं करनेवाले वाहन चालकों के वाहनों को जब्त कर थाना भेजा गया. प्रशासन के निर्देश पर चलाये गये अभियान के बाद बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले चालकों में हड़कंप मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement