नवादा सदर : किऊल-गया रेलखंड पर जीआरपी ने आनंदपुरा गांव के समीप एक छात्रा का शव बरामद किया है. शव की पहचान आनंदपुरा निवासी रतन सिंह की 18 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी के रूप में की गयी है. जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि वारिसलीगंज से अपने घर आनंदपुरा लौटने के क्रम में शनिवार की […]
नवादा सदर : किऊल-गया रेलखंड पर जीआरपी ने आनंदपुरा गांव के समीप एक छात्रा का शव बरामद किया है. शव की पहचान आनंदपुरा निवासी रतन सिंह की 18 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी के रूप में की गयी है. जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि वारिसलीगंज से अपने घर आनंदपुरा लौटने के क्रम में शनिवार की शाम ट्रेन से उतरने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गयी. घटना नवादा-वारिसलीगंज स्टेशन के बीच पोल संख्या 68/78 के बीच हुई है.
रविवार को शव को जीआरपी नवादा थाना के पास लाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, वहां से शव को परिजनों को सौंप दिया गया. छात्रा वारिसलीगंज से पढ़ाई करके लौट रही थी और आंदनपुरा गांव के समीप ट्रेन से उतरने के क्रम में यह हादसा हुआ. छात्रा की शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी है.
अज्ञात शव बरामद: जीआरपी ने किऊल-गया रेलखंड पर वजीरगंज- नवादा स्टेशन के बीच पोल संख्या 91/00 के पास से एक शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. गौरतलब है कि नवादा स्टेशन के आउटर सिगनल पर आये दिन ट्रेन से कटने व लाश मिलने की घटना हो रही है. लापरवाही के कारण ट्रेन से उतरने, ट्रेन आने पर लाइन पार करने के कारण भी ऐसी घटनाएं हो रही है. ऐसी घटनाओं को रोकने की दिशा में न तो रेल प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की जा रही है और ना ही जिला प्रशासन को ओर से कोई कदम उठाया जा रहा है.