काशीचक : प्रखंड क्षेत्र में दुर्गापूजा की शुरुआत होते ही वातावरण भक्तिमय हो गया है़ क्षेत्र में प्राय: गांवों में दुर्गा पाठ किया जाता है, लेकिन प्रखंड के चंडीनोवा गांव के लोग अपने घरों में कलश स्थापना नहीं करते, बल्कि मां चंडी स्थान के प्रांगण में कलश स्थापन कर दुर्गा पाठ की शुरुआत करते है़ं इसे लेकर सुबह से ही वातावरण भक्तिमय हो गया. ज्ञात हो कि इस गांव के जो लोग कलश स्थापन कर दुर्गा पाठ करते हैं, वे पूरी नवरात्र घर त्याग कर मां के प्रांगण में ही समय बीता कर पूजा करते है.
इससे मां चंडी स्थल में भीड़ जमा हो चुकी है़ नवरात्रा को लेकर युवाओं द्वारा आकर्षक रोशनी से मां चंडी के द्वार को सजाया गया है. साथ ही रात में सामूहिक आरती, भजन व प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गयी है़ प्रखंड के युवाओं में मां दुर्गापूजा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है़ नवरात्र में कलश स्थापना को लेकर विभिन्न तालाबों व नदियों से जल लाया गया. खरीदारी को लेकर बाजारों में काफी चहल पहल रही़ भक्त कलश, धूप, प्रसाद व अन्य पूजा सामाग्री की खरीदारी करते देखे गये़