Advertisement
सामुदायिक भवन में कोचिंग, किराये पर पंचायत कार्यालय
हिसुआ की तुंगी पंचायत का पंचायत भवन नहीं किराये के भवन में चलता है पंचायत कार्यालय मुखिया पर लाइन होटल में कार्यालय चलाने का आरोप हिसुआ : तुंगी पंचायत में मंझवे स्थित सामुदायिक भवन में कोचिंग संस्था चल रहे है. निवास सहित दूसरे काम किये जा रहे हैं और पंचायत कार्यालय किराये के मकान में […]
हिसुआ की तुंगी पंचायत का पंचायत भवन नहीं किराये के भवन में चलता है पंचायत कार्यालय
मुखिया पर लाइन होटल में कार्यालय चलाने का आरोप
हिसुआ : तुंगी पंचायत में मंझवे स्थित सामुदायिक भवन में कोचिंग संस्था चल रहे है. निवास सहित दूसरे काम किये जा रहे हैं और पंचायत कार्यालय किराये के मकान में चल रहा है. पहले यहीं पंचायत कार्यालय चलता था. इस पर न तो अधिकारियों का संज्ञान है और न पहले व वर्तमान मुखिया को. हां दोनों पक्ष पंचायत कार्यालय चलाने के मुद्दे पर जरूर उलझे हुए हैं.
पंचायत के ही कई लोगों ने वर्तमान मुखिया पर लाइन होटल में पंचायत कार्यालय चलाने का आरोप लगाया है. लिखित आवेदन डीएम को दिया है. सूचना के तहत भी जानकारी मांगी गयी है. जबकि, मुखिया प्रभावती देवी का कहना है कि कार्यालय सुमित्रा देवी के मकान के ऊपरी तल पर किराये लेकर चल रहा है. कार्यालय का किराया हर माह एक हजार रुपये चुकाने पड़ते हैं.
अब जब विकल्प है तो कार्यालय यहां क्यों नहीं चल रहा? इस तरह के सवाल हैं. पूर्व मुखिया विनोद कुमार ने बताया कि पंचायत भवन नहीं होने से हम यहां कार्यालय चला रहे थे. इसके फर्श आदि को बेहतर बनाने में हमने निजी खर्च भी किया. लेकिन अब क्या हो रहा है मुझे पता नहीं. वर्तमान मुखिया प्रभावती देवी कार्यालय नहीं रहने की बात कह इसके निर्माण की मांग कर रही हैं.पंचायत कार्यालय किराये पर चलने से अतिरिक्त खर्च हो रहा है. पंचायत भवन नहीं रहने से आम लोगों को भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. लेकिन अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement