17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर डीह के राजू यादव का शव दर्शन गांव की आहर से मिला

पत्नी का पहले ही हो चुका है निधन, छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल गोविंदपुर : पुलिस ने दर्शन गांव के सामुदायिक भवन के पास के आहर से एक 35 वर्ष के युवक का शव बरामद किया है. इसकी पहचान स्थानीय लोगों ने गोविंदपुर डीह के राजू यादव के रूप में किया गया है. आहर […]

पत्नी का पहले ही हो चुका है निधन, छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

गोविंदपुर : पुलिस ने दर्शन गांव के सामुदायिक भवन के पास के आहर से एक 35 वर्ष के युवक का शव बरामद किया है. इसकी पहचान स्थानीय लोगों ने गोविंदपुर डीह के राजू यादव के रूप में किया गया है. आहर में शव होने की सूचना मिलते ही लोगों में खलबली मच गयी. राजू की मौत की सूचना उसके घर भेजा गया. उनके बच्चे रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे. बच्चे पिता का शव पकड़ कर रोते हुए कह रहे थे- केकर सहारे रहबैय हो पापा. अब हमनी के कमा के के खिलैतै हो पापा. अब हमनी भी भुखले मरजैवै हो पापा. कह कर उनका रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. बच्चे बार-बार बेहोश हो रहे थे. इन बच्चों को बाप के सिवा कोई भी नहीं है. इन बच्चों की मां का पहले ही निधन हो चुका है. शव को देख कर लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही थी.
लोग कह रहे थे कि मार कर फेंक दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पानी में डूबने के कारण मौत हो गयी है, लेकिन अभी पूरा यकीन नहीं किया जा सकता है कि इसकी मौत कैसे हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पायेगा. लोगों द्वारा शव नहीं उठाने दिया जा रहा था. लोग कह रहे थे कि इसके छोटे-छोटे बच्चे को परवरिश के लिए सरकार से मिलने वाले मुआवजा दिया जाये. थाना प्रभारी के बहुत समझाने पर तथा सरकार से मिलने वाले लाभ दिलाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए. थाना प्रभारी शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर बीडीओ, सीओ व मुखिया भी घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. मुखिया अफरोजा खातुन ने कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत तीन हजार रुपया उनके परिवार को दिया. साथ ही सरकार से पारिवारिक लाभ के तहत मिलने वाले लाभ दिलवाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें