नारदीगंज. केंद्रीय मंत्री सह नवादा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा बिहार की सरकार मस्त है. बिहार में जंगलराज पार्ट टू आ गया है. यहां की जनता सुरक्षित नहीं है. आतंकवाद के साथ हत्या, दुष्कर्म, लूटपाट का ग्राफ बढ़ा है. बड़े भाई व छोटे भाई मिल कर सता चला रहे हैं. उन्हें जनता के दुख दर्द से कोई वास्ता नहीं है. उक्त बातें बुधवार को नारदीगंज बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसायी बबलू साव व उनके परिजन के अलावा रंजीत कुमार व उनके परिजनों को सांत्वना देने के क्रम में कहीं. उन्होंने घटना को दु:खद बताया.
मंगलवार की रात में लुटेरे ने स्वर्ण व्यवसायी बबलू की दुकान जेवरात लूटने व रंजीत की दूकान से 25 हजार रुपये लूटपाट की गयी थी. उन्होंने दुकान का भी जायजा लिया. इसके उपरांत तत्काल दूरभाष पर एसपी विकास वर्मन से संपर्क कर स्थिति का जायजा लिया. इस घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र पकड़ने की बात कही. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष केदार सिंह, प्रोफेसर विजय सिंह, विपिन कुमार सिंह, अच्चुतानंद सिंह, राजाराम सिंह व अन्य मौजूद थे.