रजौली : समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग द्वारा वाहनों की जांच के क्रम में रजरप्पा से सवारी गाड़ी से आ रहे लोगों को ब्रेथ एनलाइजर के आधार पर 10 व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इसमें नालंदा जिले के हिलसा के शैलेश कुमार, पिंटु कुमार, चंदन कुमार, धर्मवीर प्रसाद यादव, नवादा जिले के पार नवादा निवासी महेश कुमार, बुंदेलखंड के प्रेम साव, स्टेशन रोड के दीपक कुमार, पार नवादा के चिंटु कुमार, अशोक कुमार, शशिकांत कुमार को ब्रेथ एनलाइजर से जांच के क्रम में इन लोगों के शरीर में अल्कोहल की मात्रा पायी गयी. इसके बाद इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.
जांच क्रम में ही एक बस को रूकवाया गया. बस में जांच के क्रम में सात लोगों के पास से देशी व विदेशी शराब बरामद की गयी. सभी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में बेगूसराय जिले के हरपुर गांव का प्रियंबर कुमार के पास से 750 एमएल की तीन बोतल व बेगूसराय के मदहौनी के कुंदन सिंह के पास से 750 एमएल की छह बोतल, झारखंड राज्य के पलामू के सतवरवा के विकास कुमार गुप्ता के पास से 750 एमएल की छह बोतल,
बेगूसराय सैदपुर के मुहम्मद फैशल के पास से दो बोतल शराब, मुजफ्फपुर फंदा के विवेक कुमार के पास से 750 एमएल की एक बोतल, पटना सिटी नुरपुर के रंजीत शाव के पास से 200 एमएल का 48 पाउच मसालेदार देशी शराब व नालंदा खासगंज मुहल्ले की उर्विला देवी के पास से 200 एमएल का 49 पाउच मसालेदार देशी शराब बरामद हुई. इन सभी के संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी को शनिवार को जेल भेज दिया गया है. इस जांच में सच्चिदानंद भारती आदि जवान शामिल थे.