Advertisement
दोपहिया वाहन चलाते हैं तो कागजात लेकर चलें
हेलमेट व लाइसेंस की जांच के लिए चलेगा अभियान नवादा सदर : पूरे जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन कर दोपहिया वाहन चलाना चालकों के लिए अब महंगा पर सकता है. दोपहिया वाहन चालकों को वाहन पर सवार होने से पहले ड्राइविंग लाइसेंस साथ में रखना और सिर पर हेलमेट पहनना जरूरी हो गया है. […]
हेलमेट व लाइसेंस की जांच के लिए चलेगा अभियान
नवादा सदर : पूरे जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन कर दोपहिया वाहन चलाना चालकों के लिए अब महंगा पर सकता है. दोपहिया वाहन चालकों को वाहन पर सवार होने से पहले ड्राइविंग लाइसेंस साथ में रखना और सिर पर हेलमेट पहनना जरूरी हो गया है. ऐसा नहीं करने पर परिवहन विभाग ऐसे चालकों से फाइन की राशि वसूल सकती है. अगर आप नवादा जिले की सड़कों पर फर्राटे से दोपहिया वाहन चलाते हैं, तो नियमों का पालन करना जरूरी हो जायेगा.
ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों के लिए नियमों का पालन बेहद जरूरी है. कभी भी परिवहन विभाग के लोग जांच के दौरान वाहन को जब्त कर आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. परिवहन विभाग ने जिले में सड़क हादसे की संख्या में वृद्धि को देखते हुए जांच अभियान शुरू कर दी है. सड़क हादसे को रोकने व लोगों में परिवहन नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से विभाग द्वारा जल्द ही यह अभियान शुरू किया जायेगा. शहर के कई स्थानों पर एक साथ वाहन जांच अभियान शुरू किये जाने के बाद कोई भी नियमों का उल्लंघन नहीं कर पायेगा. नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर दो सौ से पांच हजार रुपये तक की वसूली बतौर फाइन हो सकता है. परिवहन विभाग जांच अभियान के दौरान हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट की भी जांच करेगी. ऐसा नहीं पाये जाने विभाग के कर्मचारी वाहन स्वामी से बतौर फाइन वसूल करेंगे.
चौक-चौराहों पर भी होगा फाइन
यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने व ट्रैफिक सिगनल तोड़ने पर भी फाइन की वसूली की जायेगी. परिवहन विभाग के इस अभियान से बैगेर हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस के सफर करने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी होगी.
आधे से अधिक वाहन चालकों के पास नहीं है हेलमेट : जिले में आधे से अधिक दोपहिया वाहन चालकों के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस है और न ही हेलमेट. इस परिस्थिति में वाहन जांच करनेवाले लोगों को काफी मुश्किलों से गुजरना होगा. परिवहन विभाग द्वारा समय पर वाहनों का रजिस्ट्रेशन व ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement