36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लग रहे टाइल्स, दोनों प्लेटफाॅर्मों पर शौचालय व पेयजल भी

च्छी पहल. आदर्श रेलवे स्टेशन नवादा को चकाचक करने की कवायद आदर्श रेलवे स्टेशन नवादा को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है. पहुंच पथ को सजाने के साथ ही शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था के साथ ही रंग रोगन कर चकाचक काम किया जायेगा. लेकिन, इस काम में गुणवत्ता की कमी की भी […]

च्छी पहल. आदर्श रेलवे स्टेशन नवादा को चकाचक करने की कवायद

आदर्श रेलवे स्टेशन नवादा को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है. पहुंच पथ को सजाने के साथ ही शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था के साथ ही रंग रोगन कर चकाचक काम किया जायेगा. लेकिन, इस काम में गुणवत्ता की कमी की भी शिकायत आ रही है.
नवादा नगर : रेलवे स्टेशन को चकाचक बनाने की कवायद है. आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने के लिए बाहरी चमक दमक को बढ़ाने के साथ ही आवश्यकतानुसार शौचालय व पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. रेलवे स्टेशन पर स्टेशन के बाहर चेकर टाइल्स बिछाने के साथ ही प्लेटफाॅर्म के किनारे रैंप पर भी टाइल्स लगा दिया गया है. स्टेशन पर खड़े लोगों ने निर्माण में क्वालिटी में गड़बड़ी की शिकायत की है. स्टेशन को बेहतर बनाने के लिए स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वारा पर टाइल्स लगाने के साथ ही प्लेटफाॅर्म के किनारे, रिजर्वेशन काउंटर के आगे आदि स्थानों पर टाइल्स लगाये गये हैं.
बाहरी पहुंच पथ को बेहतर पिचिंग सड़क से जोड़ा जायेगा. एक नंबर प्लेटफाॅर्म पर पूरे एरिया में मैस्टिक लगाया जायेगा, जो किऊल-गया रेलखंड में केवल नवादा स्टेशन पर यह सुविधा होगी. प्लेटफाॅर्म पर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था की जा रही है.
खर्च होने हैं 72 लाख रुपये : स्टेशन के ब्यूटीफिकेशन पर 72 लाख रुपये खर्च किये जाने हैं. इसमें नवादा के साथ ही वारिसलीगंज व हिसुआ हाल्ट पर भी काम होना है. स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर दोनों छोरो पर लेडीज व जेंटस टॉयलेट के साथ ही प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर भी दोनों तरफ टॉयलेट बनाया जा रहा है. इसके साथ ही प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर वाटर पोस्ट भी लगाया जायेगा.
पार्क में भी होगा काम : बनाये गये पार्क को काम लायक बनाने के लिए काम किया जायेगा. सुंदर तरीके से पाइप द्वारा रेलिंग बनाने के साथ ही मुख्य द्वारा को और बेहतर बनाने के लिए काम किया जायेगा. काम को तय समय सीमा में बांधने का निर्देश दिया गया है.
काम में गुणवत्ता की कमी की शिकायत भी
स्टेशन परिसर में काम करते मजदूर.
यह एक अच्छी पहल है. इससे यात्रियों को बेहतर लाभ मिलेगा. शौचालय के लिए लोगों को काफी परेशानी होती थी. अब लोगों को इसके लिए परेशानी नहीं होगी.
रामशरण सिंह, वारिसलीगंज
स्टेशन पर काफी समस्या है. इसे दूर करने की जरूरत है. निर्माण के पहले खामियों को दूर किया जाना चाहिए था. शौचालय का निर्माण बहुत जरूरी है. महिलाओं को कापी परेशानी होती है.
शारदा देवी, नवादा
स्टेशन में जो निर्माण हो रहा है, इसमें अच्छे सामान को नहीं लगाया जा रहा है. टाइल्स लगने के साथ पुराने दिखने लगे है. क्वालिटी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.
सूरज देव प्रसाद, कशीचक
स्टेशन के चकाचक होने से अच्छा लगेगा. बाहर के शहरों में जब जाते हैं तो बेहतर स्टेशन देखकर अपने यहां भी ऐसा होता जरूर सोचते हैं. काम पूरा होने के बाद स्टेशन अच्छा दिखेगा.
सौरभ आनंद, डोभरा पर
स्टेशन के ब्यूटीफिकेशन का काम हो रहा है. इसके लिए एजेंसी का काम दिया गया है. बेहतर काम किया जायेगा.
तारकेश्वर प्रसाद, रेल अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें