Advertisement
मरीजों का जमीन पर हो रहा इलाज
सदर अस्पताल का आपातकालीन विभाग भी बेड की कमी से बेहाल नवादा कार्यालय : सदर अस्पताल के आपातकालीन विभाग में मरीजों का इलाज जमीन पर किया जा रहा हैं. बेड के अभाव में मरीज जमीन पर चादर बिछा कर इलाज करवाने को मजबूर हैं. विगत सोमवार को बंध्याकरण कराने आयी महिलाओं को भी ऑपरेशन के […]
सदर अस्पताल का आपातकालीन विभाग भी बेड की कमी से बेहाल
नवादा कार्यालय : सदर अस्पताल के आपातकालीन विभाग में मरीजों का इलाज जमीन पर किया जा रहा हैं. बेड के अभाव में मरीज जमीन पर चादर बिछा कर इलाज करवाने को मजबूर हैं. विगत सोमवार को बंध्याकरण कराने आयी महिलाओं को भी ऑपरेशन के बाद जमीन पर ही लिटा दिया गया था.
इनका हाल जानने प्रभात खबर की टीम जब अस्पताल पहुंची, तब ऑपरेशन करवा चुकी सारी महिलाएं नदारद दिखी. सही इलाज के अभाव में परिजन इनको लेकर जा चुके थे. हालांकि, यही हाल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में देखने को मिला. 22 अगस्त की रात से भरती हुए मरीजों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा बेड मुहैया नहीं कराया गया था. जमीन पर इलाज कराते मरीजों ने डॉक्टर व नर्सों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
इमरजेंसी वार्ड के गलियारों में पड़े मरीजों के परिजन भी आक्रोशित दिखे. लेकिन, इलाज कराने को लेकर चुप्पी साधे रखा हैं. कार्यरत नर्सों ने बताया कि अस्पताल में एकाएक मरीजों की बढ़ी संख्या के कारण बेड की कमी हो गयी है. बावजूद मरीजों के बेहतर इलाज के लिए हम काम कर रहे हैं. समय पर इंजेक्शन व उपलब्ध दवाएं मरीजों को दी जा रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement