36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों में घुसा पानी, घर गिरने से दब कर छह जख्मी

कौआकोल : रविवार की रात में रुक-रुक कर हुई भारी बारिश के कारण कौआकोल के कई गांवों में बाढ़ का पानी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न क्षेत्रों में धान की पटवन के लिए पानी को जमा रखने के लिए बनाये गये आहर का बांध टूट जाने से वहां लगी […]

कौआकोल : रविवार की रात में रुक-रुक कर हुई भारी बारिश के कारण कौआकोल के कई गांवों में बाढ़ का पानी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न क्षेत्रों में धान की पटवन के लिए पानी को जमा रखने के लिए बनाये गये आहर का बांध टूट जाने से वहां लगी धान की फसल पानी की तेज धार में बह गयी.
घरों में पानी भर जाने से अफरातफरी मची हुई है. भारी बारिश के कारण रविवार की रात प्रखंड के दरावां गांव में अमित शाह की मिट्टी का मकान धंसने से अमित शाह, उनकी पत्नी शकुंती देवी, बच्चे सौरभ कुमार, राखी कुमारी, रोहित कुमार व दिलखुश कुमार दब कर गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को ग्रामीणों के सहयोग से मलबे से निकाला गया. घायलों में शकुंती देवी, सौरभ कुमार व राखी कुमारी की स्थिति ज्यादा गंभीर होने के कारण ग्रामीणों द्वारा कौआकोल पीएचसी में भरती कराया है. घायल लोगों को सदर बेहतर इजाल के सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
इसमें एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. घर के मालिक अमिताभ साह ने बताया कि रविवार की रात तेज बारिश से मिट्टी का घर सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे भरभरा कर गिर गया. मलवे में पूरा परिवार दब गये. अमिताभ साव, दो छोटे बच्चे सौरभ व रोहित, एक दुधमुंही बच्ची राखी समेत महिला सकुंती देवी शामिल थी. सरपंच अर्जुन साव ने सरकारी एंबुलेंस से घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया. पीड़ितों ने आवेदन देकर अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है.
इधर, बिंदीचक में जंगली नदी का पानी घुसने व तेलिया आहर का बांध टूट जाने से कई घरों में पानी घुस गया है. मिली जानकारी के अनुसार, रामशरण नोनियां का मकान व धर्मेंद्र यादव का मुरगी फार्म में पानी घुसने से धराशायी हो गया. उसमें रहे सारे सामान व मुरगी के बच्चे मलबे में दब गये. अरुण पासवान, कृष्णा यादव, साधु यादव, चंद्रिका नोनिया, मुंद्रिका नोनिया, हरिसित नोनिया, बल्लम नोनिया, गहन पासवान, विजय शर्मा व बालेश्वर यादव की घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने से भारी क्षति पहुंची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें