नवादा : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) ने जिले में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता जतायी है. एपवा की जिला सचिव सावित्री देवी व उपाध्यक्ष सुदामा देवी ने अकबरपुर थाने के लोहानीपुर गांव का दौरा कर दुष्कर्म के कोशिश की पीड़िता मिनता देवी से मिल कर कहा कि प्रशासन महिला उत्पीड़न व दुष्कर्म की घटना रोकने में में असफल है़.
काशीचक के रेवार की सोनी व आरती का इलाज अस्पताल में चल रहा है. लेकिन, एक भी दोषी को पकड़ने में पुलिस रुचि नहीं ले रही है. महिला नेता ने आंदोलन की चेतावनी दी है.