15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर फिर सजने लगीं दुकानें

मनमानी. प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान को अंगूठा दिखा रहे अतिक्रमणकारी प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अभियान चला कर शहर की सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों को हटाया था. साथ ही दुकानों के आगे सामान रखनेवालों से जुर्माना भी वसूला गया था. अब फिर से मेन रोड सहित सभी सड़कों पर […]

मनमानी. प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान को अंगूठा दिखा रहे अतिक्रमणकारी
प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अभियान चला कर शहर की सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों को हटाया था. साथ ही दुकानों के आगे सामान रखनेवालों से जुर्माना भी वसूला गया था. अब फिर से मेन रोड सहित सभी सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो रहा है.
नवादा नगर : शहर की सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया था. लेकिन प्रशासन व लोगों की अनदेखी के कारण पुन: उन स्थानों पर अतिक्रमणकारी अपना कब्जा जमाने लगे हैं. प्रशासन द्वारा इन लोगों को समय रहते हटा लिया जाता है तो अभी आसानी से इस पर लगाम लगाया जा सकता है.
खुरी नदी पुल से लेकर मेन रोड में विभिन्न स्थानों पर ठेला या सड़कों पर ही सामान रखकर बेचने वाले फुटपाथी दुकानों के साथ ही दुकानों के बाहर तक सामान को बिखराकर रखनेवाले दुकानदारों पर जुर्माना करते हुए सजा का प्रावधान करने की जरूरत है.
इन रास्तों से गुजरने वाले लोगों को अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण के कारण भारी फजीहत झेलनी पड़ती है.
दो भागों में बंटे नवादा शहर को जोड़ने वाली खुरी नदी पुल पिछले कई महीनों के अवैध कब्जे के बाद खाली हुआ है, लेकिन प्रशासन की सुस्ती से फिर से पुल पर अवैध फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा होना शुरू हो गया है. पैदल पथ पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो जाने से लोगों को पैदल चलने में परेशानी झेलनी पड़ती है.
पुल के दोनों तरफ छोटी मोटी दुकानें खोल कर रास्ता को जाम किया जा रहा है. प्रशासन यदि शुरुआत में ही इन अवैध रूप से खोले जा रहे फुटपाथी दुकानों को बंद करवा देती है तो बाद में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी.
नगर के मेन रोड, खुरी नदी पुल, अस्पताल रोड सहित सभी स्थानों पर फिर से अवैध रूप से दुकानें लगनी शुरू हो गयी हैं. इस पर समय रहते रोक लगाने की जरूरत है. अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बढ़ती है. देवघर जाने के लिए आनेवाले कांवरियों को भी बेहद जाम का सामना इन दिनों करना पड़ रहा है. प्रशासन के प्रयास के बाद कुछ दिनों तक स्थिति में कुछ सुधार रहा, लेकिन फिर वहीं समस्या बन गयी है.
क्या कहते हैं लोग
जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान काफी सार्थक प्रयास था, नगर में लगभग सभी स्थानों से जाम हटा दिखा. लेकिन इन दिनों प्रशासन की सुस्ती के बाद फिर से लोग दुकानों के आगे सामान फैलाने लगे हैं. साथ ही सड़कों पर ठेला व अन्य दुकानें भी लग रही हैं, इस पर रोक लगाने की जरूरत है.
भगवान दास, पार नवादा
गरीब लोगों के दुकान उजाड़े गये हैं. उन्हें नये जगह पर बसाने की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होगी तो इस प्रकार की समस्या आती रहेगी. प्रशासन को इस दिशा में भी प्रयास करने की जरूरत है.
दिनेश प्रसाद, स्टेशन रोड
प्रशासन अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. फिर से अतिक्रमण करने पर जुर्माना व सजा भी होगी. इसे ठीक करने का निर्देश दिया जायेगा.
राजेश कुमार, सदर एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें