नवादा कार्यालय : सदर प्रखंड के हृदय स्थल पर बसे हरिश्चंद्र स्टेडियम के पास की जनता का जीना मुहाल हैं. स्टेडियम के उत्तरी हिस्से में बसे महादलित टोले के लोग पानी के अभाव में जी रहे हैं. पीएचइडी की लापरवाही के कारण महीनों से चापाकल खराब पड़े हैं. टोले के लोगों ने कई बार कर्मियों से चापाकल बनाने की गुहार लगायी है. लेकिन, विभाग द्वारा कोई भी पहल नहीं की जा रही हैं.
विदित हो कि यह टोला अनुसूचित क्षेत्र में आता हैं. इसमें महादलित जाति की बड़ी संख्या रहती है. यह आज भी शहरी आधारभूत सुविधाओं से वंचित है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय में से एक शुद्ध , स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना भी है. लेकिन, शहर में रहनेवाली जनता ही शुद्ध पेयजल के अभाव से त्रस्त हैं. मुख्यमंत्री चापाकल योजना के अंतर्गत दो चापाकल इस टोले को उपलब्ध कराये गये थे. लेकिन, दोनों चापाकल के खराब होने से बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है. टोले के लोग लंबी दूरी तय कर दूसरे मोहल्ले से पानी लाते हैं. ऐसे में बच्चों और महिलाओं को खास परेशानी होती है.
वार्ड नंबर 15 की पार्षद मनवा देवी ने भी जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है. रमेश दास, मनोज दास,उमेश दास, चांदो मांझी, संतोष मांझी, बबन मांझी सहित टोलेवासियों ने जल्द चापाकल बनवाने की मांग डीएम से की है.