21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचारमुक्त हो बिहार की परीक्षा प्रणाली

इंकलाबी नौजवान सभा ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना जिलाधिकारी को सौंपा 12 सूत्री मांगपत्र नवादा : सरकार ने कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाया. लेकिन, बीएसइबी के भ्रष्ट अधिकारियों ने इन छात्रों के भविष्य पर काला धब्बा लगा दिया. टॉपर घोटाले से बिहारी छात्रों को दूसरे राज्यों में फजीहत झेलनी पड़ी. टॉपर […]

इंकलाबी नौजवान सभा ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

जिलाधिकारी को सौंपा 12 सूत्री मांगपत्र
नवादा : सरकार ने कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाया. लेकिन, बीएसइबी के भ्रष्ट अधिकारियों ने इन छात्रों के भविष्य पर काला धब्बा लगा दिया. टॉपर घोटाले से बिहारी छात्रों को दूसरे राज्यों में फजीहत झेलनी पड़ी. टॉपर घोटाले में संलिप्त अभियुक्तों को राजनीतिक संरक्षण देनेवालों के खिलाफ जांच कराने से भाग रही है. ये बातें भाकपा के जिला सचिव कॉमरेड नरेंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार की इनौस के धरने में कही. इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा समाहरणालय के पास एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया.
धरने की अध्यक्षता करते हुए इनौस नेता अनुज प्रसाद ने कहा कि बिहार की शिक्षा प्रणाली को साजिश के बुरी तरह से बरबाद किया जा रहा है. शिक्षा को दलित विरोधी व सांप्रदायिक बनाने को रोका जाना चाहिए. धरने में शामिल नेताओं ने जिलाधिकारी को 12 सूत्री मांग पत्र सौंप कर मांग की कि बेरोजगारों को भत्ता दिया जाये, दलित कमजोर वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति की कटौती बंद की जाये, आरक्षण की प्रोन्नति पर लगी रोक वापस ली जाये. इंकलाबी नौजवान सभा ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए लगातार आंदोलन करने की बात कही. धरने में भोला राम, मनोज राम, चितिन्द्र राम, मंटू कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
जन-जन तक पहुंचेंगी योजनाएं
पूर्व विधायक ने प्रमुख कार्यालय का किया उद्घाटन
कौआकोल. गोविंदपुर के पूर्व विधायक व जदयू के वरिष्ठ नेता कौशल यादव ने कहा कि सरकार की योजनाओं का जन-जन तक पहुंचाने का जनप्रतिनिधि काम करें, तभी स्वच्छ लोकतंत्र की कल्पना की जा सकती है. वे शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख कार्यालय उद्घाटन करने के बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता जिस उम्मीद से जनप्रतिनिधि चुनती है यह दुर्भाग्य ही है कि उनकी सारी उम्मीदों को तोड़ कर जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार के चंगुल में जकड़ जाते हैं.
यही कारण है कि इस बार एक भी पुराने पंचायत समिति सदस्य जीत कर नहीं आये. जन-जन तक पहुंचायी जायेगी सरकार की योजनाएं कौआकोल बीडीओ पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के बीडीओ चंद रुपयों की लालच में नियम कानून को ताक पर रखकर अवैध रूप से शिक्षक की बहाली किये हैं जिस पर जांच चल रही है. कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने वाले बीडीओ को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि जो पदाधिकारी जनप्रतिनिधि का सम्मान नहीं कर सकते उनसे विकास की कल्पना करना ही बेईमानी है.
उन्होंने पदाधिकारियों को चेताते हुए कहा कि वे अपना रवैया बदल लें अन्यथा जनता के साथ वे सड़कों पर भी आंदोलन करने के लिए तैयार है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरे प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार के लिए जंग लड़ना होगा. इसके लिए वे महीना में एक बार कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे. इसके पूर्व इन्होंने प्रखंड प्रमुख रीना राय और उपप्रमुख अनंत कुमार यादव की उपस्थिति में प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन किया.
मौके पर प्रमुख रीना राय,उपप्रमुख अनंत कुमार यादव, जिला पार्षद नारायण स्वामी मोहन, मुखिया छोटू यादव, उमेश यादव, भोला गुप्ता, हीरा ठाकुर, मनोज कुमार, जदयू अध्यक्ष रामाश्रय सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष महमुद आलम, प्रमुख पति संजय व आदि ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें