समाहरणालय के निकट अवैध कब्जे को डीएम ने खुद खड़ा होकर हटवाया
Advertisement
डीएम की पड़ी नजर, हटवाया अतिक्रमण
समाहरणालय के निकट अवैध कब्जे को डीएम ने खुद खड़ा होकर हटवाया बाइक चालकों को दोबारा ऐसा नहीं करने की दी िहदायत डयूटी पर तैनात सिपाहियों को भी लगायी फटकार नवादा (नगर) : अतिक्रमण के खिलाफ जिलाधिकारी का कड़ा रूख बुधवार को देखने को मिला. समाहरणालय आने के क्रम में गेट के पास अवैध तरीके […]
बाइक चालकों को दोबारा ऐसा नहीं करने की दी िहदायत
डयूटी पर तैनात सिपाहियों को भी लगायी फटकार
नवादा (नगर) : अतिक्रमण के खिलाफ जिलाधिकारी का कड़ा रूख बुधवार को देखने को मिला. समाहरणालय आने के क्रम में गेट के पास अवैध तरीके से लगाये गये वाहनों को खुद डीएम ने खड़ा होकर हटवाया. सुबह में कार्यालय आने के समय समाहरणालय गेट के आस पास पैसेंजर बैठाने के लिए ऑटो व अन्य गाड़ियां खड़ी थी. इसपर डीएम को गुस्सा आया तथा खुद गाड़ी से उतर कर आस पास के सभी जाम को हटवाया.
समाहरणालय गेट के सामने लगे मोटरसाइकिल मालिक को फटकार लगाते हुए दोबारा ऐसा नहीं करने की नसीहत भी दी. गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा समय तय करके नगर के विभिन्न सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे हालात में समाहरणालय के पास लगे जाम को देख कर डीएम बिफर पड़े. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों को भी फटकार लगायी. डीएम की इस पहल के बाद अवैध तरीके से गाड़ियों को लगाकर सवारी बैठाने वालों सहित जहां-तहां गाड़ी खड़ी करनेवालों में हड़कंप दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement